गाजियाबाद। नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पिछले वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर्र रहमान सिद्दीकी ने टीम के साथ 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश आबिद पुत्र मुकर्रम निवासी पूड़ावाला चौक कस्बा स्याना बुलंदशहर को कवि नगर रेलवे फाटक के पास फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ कोतवाली में दर्ज वर्ष 2007 के मुकदमे में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। यह पिछले पांच साल से फरार चल रहा था। कोर्ट में हाजिर नहीं होने के चलते लगातार फरार चल रहा था।
पुलिस उपायुक्त नगर ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 16 जून को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 30 जून 2007 को आबिद ने अपने साथी निजाम निवासी जेवर गौतम बुद्ध नगर के साथ गऊशाला पानी की टंकी के पास पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। कोर्ट में केस चलने के दौरान निजाम को सजा हो चुकी है। जबकि आबिद कोर्ट में हाजिर न होकर फरार चल रहा था। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि पूछताछ में आबिद ने बातया कि 5वीं पास है, ठेली-पटरी से फेरी लगाकर अपने परिवार का पोषण करता था।
इसमें ज्यादा आमदनी नहीं होने पर निजाम के साथ मिलकर अपराध करने लगा। वर्ष 2007 में पुलिस मुठभेड़ में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह अपने मूल निवास स्याना बुलंदशहर चल गया। कोर्ट में आना भी बंद कर यिा था। निजाम को सजा होने के बाद वह घर से फरार हो गया। आबिद जगह-जगह बदलकर रहने लगा और मजदूरी और फेरी लगाने का काम कर रहा था। इसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।