जिला प्रशासन की अपील के बाद भी गाजियाबाद के 14 लाख से अधिक मतदाताओं ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी

गाजियाबाद में कम मतदान ने बढ़ाई टेंशन, 49.87 फीसदी पड़े वोट
-लोकसभा सीट पर 29,45487 मतदाताओं में सिर्फ 14,68872 ने डाले वोट

गाजियाबाद। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बाद तक पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाले गए वोट के बाद भी जनपद में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ पाया। मतदान का प्रतिशत गिरने के बाद कुल मिलाकर लोकसभा सीट पर 49.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ।यानि कि कुल मतदाताओं में से आधे से भी कम मतदाताओं ने ही वोट डाले। शनिवार को जिला प्रशासन ने फाइनल मतदान प्रतिशत की सूची जारी कर दी। इसके तहत हॉट सीट के रूप में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 49.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ। लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक आंशिक धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 59.35 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में कुल 42.96 प्रतिशत वोट पड़े। लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या-29,45,487 हैं। बावजूद इसके आधे से भी कम कुल 14,68,872 मतदाताओं ने ही वोट डाले। इससे यह साबित हो गया कि वर्ष-2019 में हुए लोकसभा चुनाव के सापेक्ष इस बार लगभग 6 प्रतिशत मतदान कम हुआ। वर्ष-2019 में 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जबकि वर्ष-2024 में कुल 49.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ। यानि कि पांच साल बाद 5.91 प्रतिशत कम मतदान हुआ। शुक्रवार को लोकसभा सीट पर छिटपुट घटनाओं और ईवीएम के खराब होने के बाद सीट पर चुनाव लड़ रहे दिग्गज 14 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया। आगामी 4 जून को अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना पूरी होने के बाद हो जाएगा। मतदान के चलते संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वहीं, पोलिंग बूथों पर पहुंचकर उत्साह से बुजुर्गों महिला, पुरुषों और युवाओं ने मतदान किया था। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल मतदान संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हॉट सिटी के रूप में शुमार गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 29,45,487 मतदाता होने के बाद भी आधे से भी कम सिर्फ 14,68,875 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि 14,76,612 मतदाता वोट देने से वंचित रहे।

मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद लोकसभा सीट पर तीन प्रमुख राजनीति दलों भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अतुल गर्ग, इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा और बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर व निर्दलीय समेत 14 दिग्गज प्रत्याशियों को भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद होने के बाद स्ट्रांग रूम में पहुुंच गया। मतदान का प्रतिशत कम होने से दिग्गज प्रत्याशियों की टेंशन भी बढ़ गई है। इन प्रत्याशियों में लगभग 12 या 13 प्रत्याशियों की जमानत राशि भी बचा पाना अब संभव नहीं दिख रहा है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद आगामी 4 जून को मतगणना होने के बाद सांसद चुना जा सकेगा। शुक्रवार को होने वाले मतदान में मतदाताओं के लिए जनपद की पांच विधानसभा क्षेत्र में 841 मतदान केंद्र और 3195 मतदेय स्थल बनाए गए थे। मतदाताओं के लिए लगभग 12 हजार कार्मिकों को लगाया गया था। जबकि अन्य को रिजर्व में रखा गया। कुल मिलाकर 15 हजार कार्मिक चुनाव में लगे थे। संसदीय सीट की साहिबाबाद,गाजियाबाद शहर, लोनी, मुरादनगर व धौलाना आंशिक विधानसभा में वोट डाले गए। खास बात यह है कि जनपद की मोदी नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बागपत लोकसभा सीट के लिए अपना वोट किया।

गाजियाबाद संसदीय सीट पर 14 दिग्गज उम्मीदवार
भाजपा-रालोद गठबंधन-अतुल गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा,बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर,सुखी समाज पार्टी-अवधेश कुमार, राष्ट्र निर्माण पार्टी-आनंद कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी-अंशुल गुप्ता, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी-धीरेंद्र कुमार भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी-नमह, राईट टू रिकॉल पार्टी-पूजा, निर्दलीय-अभिषेक पुंडीर, निर्दलीय औरंगजेब, निर्दलीय कविता, निर्दलीय-नत्थू सिंह, निर्दलीय रवि कुमार पांचाल चुनाव मैदान में हैं।

विधानसभा वार इतने पड़े वोट
विधानसभा-वोट डाले पुरूष-महिला, ट्रांस जेंडर, कुल डाले वोट, मतदान प्रतिशत
लोनी-पुरूष-1,61525- महिला-122560,3-कुल पड़े-284088 – 54.25 प्रतिशत
मुरादनगर-पुरूष-141249-महिला-111056,1-कुल पड़े-252306- 53.98 प्रतिशत
साहिबाबाद-पुरूष-255096-महिला-197624,2-कुल पड़े-452722-42.96 फीसदी
गाजियाबाद-पुरूष-128119-महिला-99874,6-कुल पड़े-227999-47.86 प्रतिशत
धौलाना-पुरूष-140678-महिला-110913,4-कुल पड़े-251595-59.35 प्रतिशत
कुल-पुरुष-8,26667-महिला-642189-जेंडर-16-कुल वोट पड़े-14,68872 समेत 49.87 प्रतिशत वोट ही डाले गए।
खास बात यह है कि प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में कुल 10,53,823 मतदाता में से 452722 मतदाताओं ने वोट डाले। साहिबाबाद में सबसे कम 42.96 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि आंशिक धौलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 59.35 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 424207 मतदाताओं में से 251757 मतदाताओं ने वोट डाले।

विधानसभा वार पुरूष व महिला मतदाता,ट्रांस जेंडर, कुल मतदाताओं की संख्या
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 29,45,487 हैं। इनमें पुरुष मतदाता-16,23506,महिला-13,21804 व ट्रांस जेंडर-177 समेत कुल मतदाता-29,45,487 हैं।
विधानसभा वार मतदाताओं की कुल संख्या:
लोनी-पुरूष-290027-महिला-233571-ट्रांस जेंडर-43-कुल-523641 मतदाता
मुरादनगर-पुरूष-252186-महिला-215187-जेंडर-26-कुल-467399 मतदातता
साहिबाबाद-पुरूष-5,92760-महिला-461004-जेंडर-59-कुल-10,53823 वोटर
गाजियाबाद-पुरूष-261946-महिला-214442-जेंडर-29-कुल-476417 मतदाता
धौलाना-पुरूष-226587-महिला-197600-जेंडर-20-कुल-424207 मतदाता।

कुल मिलाकर पुरूष-16,23506,महिला-13,21804,ट्रांस जेंडर-177 समेत कुल मतदाता-29,45,487 मतदाता हैं। मगर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत कम रहने से 43 दिन तक चले जिला प्रशासन के अभियान भी धराशायी हो गए। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बाद तक हुए मतदान के बाद लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़़ पाया। कुल मिलाकर शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 49.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ।