एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा एलुमनाई मीट का आयोजन

-राष्ट्रीय ख्याति की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मिस नैंसी प्रसाद ने अपने नृत्य से किया मंत्रमुग्ध

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा ने अपने मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के एलुमनाई के लिए एक भव्य एलुमनाई मीट समागम 2024 का आयोजन नोएडा के प्रसिद्ध सेक्टर 51 स्थित होटल शेवरॉन में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन हेम सिंह बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल, समूह निदेशक डॉ सुधीर कुमार, कार्यकारी निर्देशक डॉ विक्रांत चौधरी, निर्देशक प्रबंधन अध्ययन डॉ पंकज कुमार, हेड कंप्यूटर एप्लीकेशन नरेंद्र उपाध्याय, एडमिन अफसर मिस कविता चौधरी एवं सीनियर एलुमनाई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अनेकों रंगारंग कार्यक्रमों एवं एलुमनाई के लिए अनेक गतिविधियों के आयोजन के साथ राष्ट्रीय ख्याति की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मिस नैंसी प्रसाद ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। एलुमनाई ने अपने विचार व्यक्त करते समय एचआईएमटी के साथ बिताए गए अनेक भावुक एवं अविस्मरणीय पलो को साझा किया। चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने अपने संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों के साथ अपने व्यक्तिगत एवं भावुक कर देने वाले संबंधों को याद करते हुए कहा की संस्थान सदैव अपने एलुमनाई से संपर्क बनाये रखेगा एवं भविष्य में नियमित रूप से इस तरह की मीट का आयोजन करता रहेगा।

पूर्व विद्यार्थियों ने एचआईएमटी समूह का धन्यवाद देते हुए भविष्य में अपने कॉलेज के लिए हर समय किसी भी तरह के सहयोग के लिए तत्पर रहने का वचन दिया। एचआईएमटी के समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार ने एलुमनाई के सफल करियर की प्रशंसा की एवं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ चेयरमैन हेम सिंह बंसल एवं ग्रुप निर्देशक डॉ सुधीर कुमार ने सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र समन्वयक को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह के समर्पण के साथ सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी एलुमनाई को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर विदा किया गया।