जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में रविवार का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा भारत का संविधान नामक पत्र का पाठन किया गया। जिसमें कहा गया कि हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व- सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठिा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखण्डता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विकमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगें। सामासिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे।

सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। इस दौरान एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगणों और कर्मचारीगणों के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।