13 साल से फरार 50 हजार इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र से 13 साल से चोरी मामले में फरार चल रहे 50 हजार इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से बचने के लिए बिहार में जाकर छिपकर रह रहा था। थाना साहिबाबाद सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया 5 अक्टूबर 2010 को पीडि़त रनवीर सिंह ने थाना साहिबाबाद में नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रक व उसमें भरे मिल्क पाउडर चोरी होने की शिकायत दी थी।

पीडि़त की शिकायत पर चार लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। जिसमें तीन लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है और चोरी का माल भी बरामद किया गया था। जिसमें राजू उर्फ साहिब आलम उर्फ वंशी करमी पुत्र मोहम्मद शफिक निवासी डूमरी जिला पूर्वी चम्पारण बिहार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सूचना मिली की फरार आरोपी बिहार में छिपकर रह रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना साहिबाबाद एसएचओ अजय चौधरी की टीम गठित की गई और बिहार के लिए भेजी गई। टीम ने 24 नवंबर को ही थाना रक्सौल मोतिहारी बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी पिछले 13 वर्षों से लगातार बिहार में जगह बदल-बदलकर रह रहा था।