सरकारी भूमि पर कब्जा नही होगा बर्दाश्त: सुनीता दयाल

-डूंडाहेड़ा में निगम की अधिकांश जमीन पर कब्जा, हटाने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड-27 क्षेत्र में आने वाले गांव डूंडाहेड़ा में नगर निगम की सरकारी भूमि पर अधिकांश पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। सोमवार को महापौर सुनीता दयाल निगम की सरकारी भूमि का जायजा लेने के लिए डूंडाहेड़ा गांव में पहुंची थीं। महापौर ने प्रतीक गु्रप हाउसिंग सोसाइटी के सामने की भूमि के अलावा अंसल ग्रुप सोसायटी के पीछे 60 बीघा भूमि,76 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) रोड स्थित भूमि और पानी की टंकी के पास की भूमि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में महापौर ने पाया कि उक्त जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा खेती कर रहे है,जबकि अवैध निर्माण कर रखा है। कुछ जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल रखी है। महापौर के संज्ञान में आया कि पूर्व में भी यहां पर करोड़ों रुपए की भूमि को भू-माफिया बेच चुके हैं। पहले नगर निगम की भूमि पर कब्जा करते है।उसके बाद भूमि को अपनी भूमि दिखाकर बेच देते है। यह करोड़ों रुपए की जमीन बेची गई,जिससे निगम को वित्तीय हांनि हुई है। महापौर ने निगम के संपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त को फोन कर भूमि पर कब्जे की सूचना दी।

उन्होंने भूमि को चिन्हित कर जल्द कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। महापौर इसके बाद साउथ साइड ऑफ जीटी रोड कार्बन कॉन्टिनेंटल कंपनी के पास सरकारी भूमि का निरीक्षण करने पहुंची। कैमिकल कंपनी द्वारा कैमिकल रहित पानी(बिना ट्रीटमेंट)नगर निगम के नाले में पानी डाल जा रहा है। यह प्रदूषण फैला रहा है। महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, निगम की भूमि पर नरेश नामक व्यक्ति ने बगैर अनुमति के नर्सरी बना रखी है। इसकी जानकारी मांगी गई तो वह सही जानकारी नहीं दे पाया। महापौर ने उद्यान अधिकारी को इसकी जांच कर अवैध रूप से चलाई जा रही नर्सरी को हटाने के निर्देश दिए।
फोटो न: 5