टीबी मुक्त भारत के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित: सांसद अनिल अग्रवाल

-खोड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में 35 क्षय रोगी गोद लिए गए

गाजियाबाद। खोड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को 35 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की। उन्होंने क्षय रोगियों से उनका कुशल क्षेम जाना और नियमित रूप से दवा खाते रहने की बात कही। सांसद ने कहा – पूरी जिम्मेदारी से नियमित रूप से दवा खाएं। पौष्टिक आहार लें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और समय पर जांच कराते रहें, टीबी मुक्त भारत अभियान का लक्ष्य हासिल करने के लिए आप से यही सहयोग अपेक्षित है। 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकेगा जब सब मिलकर सहयोग करेंगे।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कहा- सभी क्षय रोगी अपने परिजनों की भी जांच कराएं। क्योंकि यह संक्रामक रोग है और सांस के जरिए फैलता है। दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, बुखार, रात में सोते समय पसीना आना, वजन कम होना और सीने में दर्द टीबी के लक्षण हो सकते हैं, कोई भी लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच अवश्य कराएं। जल्दी जांच और उपचार के माध्यम से ही टीबी संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

जिला पीपीएम समन्वयक दीपाली गुप्ता ने बताया 25 क्षय रोगियों को आरएचएएम संस्था की ओर से गोद लिया गया है जबकि 10 रोगियों को डा. मुकेश बालाजी ने गोद लिया है। डा. बालाजी आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं और खोड़ा में प्रैक्टिस करते हैं, वह ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में 2005 से राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े हैं। कार्यक्रम के दौरान एमओआईसी खोड़ा डा. अलका भारद्वाज, विष्णु शर्मा, टीबीएचवी पंकज सिंह और राकेश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।