आबकारी विभाग ने तस्करों पर कसा शिकंजा, कैटरीना शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। इस क्रम में बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया। शासन व आबकारी आयुक्त के आदेश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान आपरेशन प्रहार के अंतर्गत विशेष चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश व छापेमारी की कार्रवाई के साथ टीम ने मुख्य मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिग की। छापेमारी, चेकिग के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ, अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए टीम द्वारा विशेष चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।

मंगलवार देर रात आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक-3 में दबिश दी। दबिश के दौरान तस्कर पन्नालाल पुत्र नरसिंह निवासी हबीबपुर इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 48 पौवे कैटरीना देशी शराब बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को दोगुने दामों में बेचता था। अवैध शराब को लेकर जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान आपरेशन प्रहार के अंतर्गत विशेष चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश, मुख्य मार्ग, दिल्ली बोर्डर, रेस्टोरेंट, बार, ढाबों में चेकिंग की जा रही है।