कपड़ों पर प्रेस करने वाला बना 400 करोड़ का लोन माफिया, 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क  

गाजियाबाद। पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों से फर्जीवाड़ा कर 400 करोड़ रुपए का लोन घोटाले में माफिया एवं उसके साथियों पर पुलिस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ रुपए की 6 संपत्तियों को कर्क कर लिया। पूर्व में पुलिस लोन माफिया की करोड़ों रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। पुलिस पिछले काफी समय से इसकी व इसके साथियों की नामी-बेनामी संपत्ति की तलाश में जुटी हुई थी। लक्ष्य तंवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घोटाला किया था। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार को लोन माफिया लक्ष्य तंवर, इसके पिता अशोक तंवर, साथी सुनील कुमार व दक्ष बग्गा की 15 करोड़ रुपए की 6 संपत्तियों को कुर्क किया गया। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल एवं एसीपी कोतवाली सुजीत राय, सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा व एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान एवं पुलिस फोर्स के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र में मकान नंबर-145, चार मंजिला कोठी मोहल्ला पूर्वा इस्माइल तुराबनगर 3 करोड़, सिहानी गेट क्षेत्र में सेकेंड सी-36 ए जीएमपी कॉलोनी नेहरूनगर में 4 करोड़ का मकान,ख्सेक्टर-7 ई-215 पटलेनगर में 3 करोड़ का मकान,कविनगर क्षेत्र चिरंजीव विहार फेस-2 ग्राउंड फ्लोर 2 करोड़ रुपए,मकान नंबर बी-14 चिरंजीव विहार फेस-2 में 2 करोड़ का मकान एवं 3सी 27 आरडीसी राजनगर में तृतीय फ्लोर ऑफिस 1 करोड़ रुपए कीमत समेत कुल 6 संपत्तियां 15 करोड़ रुपए की कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि लक्ष्य तंवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 400 करोड़ रुपए का बैंक लोन घोटाला किया था। आरोपितों पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी हैं। इस मामले में लक्ष्य व इसके साथियों पर गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, ईओडब्ल्यू व सीबीआई में 33 मामले दर्ज हैं। लक्ष्य तंवर व उसके कई साथी जेल में बंद हैं। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। लक्ष्य तंवर ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर एक-एक प्रापर्टी पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर करोड़ों रुपए के लोन कराए थे।मामले में करीब डेढ़ दर्जन मामलों में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अन्य में भी शीघ्र चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने की तैयारी चल रही है।

पुलिस बैंक अधिकारियों की भी संपत्ति की तलाश कर रही है। लक्ष्य ने हॉकर और कपड़ों पर प्रेस का काम शुरू किया था। इसके बाद उसने अपराध का रास्ता अपना लिया और गाजियाबाद में करोड़ों रुपए की अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर ली।पुलिस लक्ष्य और इसके साथियों के 18 वाहन भी जब्त कर चुकी है।इस घोटाले में पुलिस पीएनबी के प्रबंधक,लोन मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लक्ष्य तंवर के भाई ने हाल ही में फर्जी जमानती पेश कर लक्ष्य को जेल से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन फर्जीवाड़ा सामने आने पर उसके व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने कई केस दर्ज किए हैें।