चुनाव आते ही खादर में धधकने लगी शराब की भट्टियां

-अवैध शराब का कारोबार जड़ से खत्म करने को आमादा आबकारी विभाग
-शराब की भट्टी को तोड़ा, कच्ची शराब बरामद एवं 1500 किग्रा लहन नष्ट

गाजियाबाद। नगर निकाए चुनाव की घोषणा भले ही अभी नही हुई हो। मगर चुनावी रंग में भंग डालने के लिए खादर में अवैध शराब की भट्टियां सुलग चुकी हैं। शराब का कारोबार जोर पकड़ चुका है और आबकारी विभाग भी सतर्क हो चुका है। आबकारी विभाग का पूरा जोर बाहरी शराब तस्करों पर तो रहता है ही साथ ही खादर क्षेत्रों में बन रही कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। हिंडन का खादर क्षेत्र अवैध शराब बनाने का बड़ा केंद्र है। यहां हजारों हेक्टेयर जमीन में शराब माफियाओं ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। त्योहारी सीजन और चुनाव के समय यहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम शुरू हो जाता है। अब जब चुनाव सिर पर है तो यह क्षेत्र फिर से आबाद हो चला है।

अवैध शराब की भट्टियां धुंआ उगलने लगी हैं और चुनाव में कहर बरपाने की तैयारी जोरों पर चल है। वहीं आबकारी विभाग की टीम भी शराब माफिया के इस मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है। आबकारी टीम की अगर बात की जाए तो जिनती एक थाने में फोर्स होती है, उतनी ही फोर्स आबकारी विभाग में है। लेकिन उसके बाद भी जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए यह टीम पूरी तरह से तत्पर है। आबकारी विभाग की सर्तकता को देखकर शराब माफियाओं की अभी से टेंशन बढ़ गई है कि किस तरह वह अपने काले कारोबार को अंजाम दें। हिंडन खादर के इस सीमा क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए तो यहां चार थाने टीला मोड़, लोनी बोर्डर, लोनी थाना और ट्रोनिका सिटी थाना है। मगर अब इसे पुलिस की लापरवाही कहें या फिर उनका संरक्षण जो हिंडन खादर क्षेत्र में बन कच्ची शराब के कारोबार पर कार्रवाई नही करती है। जब कभी कि आलाधिकारियों का आदेश या फिर डंडा चलता है तो खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई करने पहुंच जाती है। ऊपर से शराब की भट्टियां बनाने वाले भी बेखौफ हैं। आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सुलग रही शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए कच्ची शराब व लहन बरामद किया है।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सहायक आबकारी आयुक्त बीपी मानिक प्रवर्तन-4 मेरठ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी एवं प्रवर्तन मेरठ इंस्पेक्टर संजीव सिंह की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त टीम ने थाना टीलामोड़ अन्तर्गत हिंडन नदी खादर क्षेत्र में सीती का जंगल, महमूद पुर का जंगल मे दबिश की कार्यवाही की गयी।

दबिश के दौरान लगभग 155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 1500 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण व ड्रम भी बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अन्तर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई जा रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है। इसके अलावा टीम द्वारा शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर भी दबिश एवं हाईवे, ढाबों पर छापेमारी की कार्रवाई के साथ चेकिंग की जा रही है। जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

पानी के आसपास लगाई जाती हैं भट्टियां
शराब बनाने के समय काफी मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इसकी वजह से ही हिंडन खादर क्षेत्र में नशे का कारोबार किया जाता है। जब आबकारी टीम की दबिश भी होती है तो जंगल के रास्ते आरोपी साफ बच निकलते हैं। भले ही आरोपी आबकारी विभाग की गिरफ्त से दूर हो, मगर उनके कार्यों को अभी तक सफलता नही मिली है। जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई से शराब माफिया को सिर्फ नुकसान के सिवा कुछ हासिल नही हो रहा है। यहीं कारण के है जब भी शराब माफिया ड्रम को एकत्र कर भट्टी सुलगते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच जाती है और उन्हें हर बार 40 से 50 हजार रुपए को झटका दे देती है।