नए साल को लेकर आबकारी विभाग ने की होटल, रेस्टोरेंट में छापेमारी

ग्रेटर नोएडा। नए साल का आगमन होने में मात्र दो दिन ही शेष बचे है। नए साल को लेकर होटल और ढाबों के मालिकों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। वही दूसरी तरफ जिले के शराब माफिया शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में शराब की बड़ी-बड़ी खेप की सप्लाई करने की जुगत में है। जिले में शराब माफियाओं ने अपना जाल मकडज़ाल की तरह फैला रखा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों को टीम शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ बिना लाइसेंस होटल, रेस्टोरेंट में शराब परोसने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। शहर के होटल, रेस्टोरेंट के साथ कई मैरिज होम, बैंक्वेट हॉल संचालकों को भी ऐसी पार्टी के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। आबकारी अधिकारियों ने ऐसे संभावित स्थानों पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अफसरों ने पार्टी आयोजकों को चेतावनी जारी कर दी है कि यदि बिना लाइसेंस के शराब परोसी या दूसरे प्रदेश की शराब मिली तो नया साल जेल में मनेगा। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और चंद्रशेखर सिंह की संयुक्त टीम ने एडवांट टावर थाना 142 में संचालित टॉय बॉय, ड्युटी फ्री, रूबरू, बीयर कैफे, आएसैक न्यूटन, स्काई हाउस बार और ग्रेटर नोएडा रेडिसन ब्लू होटल में संचालित बार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्यूआर कोड, बार कोड और स्टॉक के गहनता से जांच की गई। सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार संचालन के लिए निर्देशित किया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों की टीमे नए साल के जश्न पर नजर रखने के लिए बनाई गई हैं। जो शहर भर के जश्न पर नजर रखेंगी। आबकारी निरीक्षकों को लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। सभी टीमें जश्न के दौरान सभी आयोजन स्थलों का औचक निरीक्षण करेंगी। जहां जो कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए है। चेताया कि कहीं भी किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होना तय है। शराब की दुकानों एवं होटलों के निरीक्षण से हड़कंप मचा गया।