हरनंदी नदी की स्वच्छता के लिए नगर आयुक्त ने बनाई कार्य योजना

-कनेक्टिंग मुख्य 9 नालों पर लगाई जाएगी जाली

गाजियाबाद। हरनंदी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। हरनंदी में कनेक्ट होने वाले नालों पर कार्रवाई के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। गुरुवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा कई बार हिंडन नदी का का जायजा लिया गया। जिसकी स्वच्छता को और अधिक बेहतर करने के लिए नगर निगम द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है। जिस काम करना निगम ने शुरु कर दिया है। जिसमें मुख्य नाले जिनका पानी हिंडन नदी में गिरता है। उन पर जाली लगाई जाएगी। ताकि हिंदन नदी में गिरने वाले कचरे को रोका जा सकें। जिसके लिए निर्माण विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत हिंडन नदी के क्षेत्र मे 9 मुख्य नाले कनेक्ट होते हैं। जिनसे अन्य कई नाले कनेक्ट रहते हैं। जिसकी पूरी योजना बनाते हुए मुख्य नालों पर भी जाली लगाने का कार्य कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 23 लाख रुपए आएगी। संबंधित टीम को समय निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। हिंडन नदी को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। जिसमें नगर निगम द्वारा मुख्य नालों पर जाली लगाने का कार्य कराया जाएगा। ताकि नालों में से आने वाला कचरा हिंडन नदी को किसी भी प्रकार प्रभावित ना कर पाए। नगर आयुक्त ने बताया कि लगभग तीन जोन से आने वाले नाले हिंडन नदी से कनेक्ट है।

सिटी जोन से चार नाले जिसमें सिटी फॉरेस्ट, नंद ग्राम, हिंडन विहार, कैला भट्टा का नाला है। विजय नगर जोन की तीन नाले सर्वोदय नगर, डासना तथा राहुल विहार का नाला कनेक्ट है। मोहन नगर जोन के दो नाले करहेड़ा तथा अर्थला का नाला कनेक्ट है। इस प्रकार 9 नालों पर जाली लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा जहां एक ओर नगर निगम के माध्यम से हिंडन नदी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिस पर योजना बनाते हुए कार्य भी शुरू किया जाएगा। वहीं नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हिंडन नदी की सफाई में विशेष योगदान दें। नगर निगम द्वारा हिंडन नदी के आसपास सफाई का कार्य लगातार कराया जाता है। जिसमें कई स्वयंसेवक संस्थाएं भी योगदान देती हैं। इसी प्रकार नगर निगम के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास उपहार में मिली प्राकृतिक धरोहर का सम्मान करें और उनको स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।