अवैध शराब के खिलाफ ज्वाइंट ईआईबी यूपी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जैनेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील कुमार मिश्रा, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन राजेश मणि त्रिपाठी, उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार आरके शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त ईआईबी विजय चौहान, सहायक आबकारी आयुक्त मेरठ प्रवर्तन बजरंग बहादुर सिंह एवं राजेश श्रीवास्तव ने गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर आबकारी निरीक्षक डॉ. शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, रवि जायसवाल, गौरव चन्द, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह की टीम के साथ मंगलवार को गौतमबुद्धनगर में यमुना खादर सेक्टर 135 नगली बाजिदपुर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे में स्थित सिरसा टोल प्लाजा, झुप्पा टोल प्लाजा पर और गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर स्थित डासना टोल प्लाजा पर हरियाणा प्रदेश की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग कार्य में कार्यरत टीम के सदस्यों को साथ ही साथ गैर प्रांत के अवैध शराब और उससे संबंधित कानून और दण्ड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने और पंपलेट और पोस्टर, होल्डिंग्स के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जैनेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यमुना खादर सेक्टर 135 नगली बाजिदपुर में दबिश दी गई और आसपास के लोगों को अवैध शराब के विरुद्ध जागरूक भी किया गया। साथ ही अपील भी की गई कि कहीं अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री की जानकारी मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना आबकारी विभाग का दें। जिससे अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सकें। लोगों की जागरूकता से ही अवैध शराब का कारोबार को खत्म किया जा सकता है। आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, इसमें आप सभी का सहयोग भी बेहद जरूरी है। इसके अलावा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे में स्थित सिरसा टोल प्लाजा, झुप्पा टोल प्लाजा पर वाहनों को रोक कर चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं पाई गई। आबकारी निरीक्षकों को भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई, जहां किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। आबकारी विभाग अपनी कार्रवाई से बड़े माफिया के साथ-साथ छोटे शराब तस्करों पर भी अपना शिकंजा कसे हुए है। शराब की दुकानों से अधिक मात्रा में शराब खरीदकर तस्करी करने वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है। जिसमें शराब विक्रेता अपना अहम रोल अदा कर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी ने शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए है कि दुकान पर ग्राहकों को नियमानुसार ही शराब दें, अधिक मात्रा में शराब खरीदने वाले विक्रेताओं की जानकारी आबकारी विभाग को दें।