किसानों को करार के तहत जल्द आवंटित कराएंगे प्लॉट : अतुल वत्स

-जीडीए उपाध्यक्ष से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की महत्वाकांक्षी मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के किसानों को करार के तहत आवंटित किए जाने वाले प्लॉट का अब जल्द आवंटन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही योजना से प्रभावित किसानों की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने के लिए अब जीडीए प्रयास करेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को पूर्ण रूप से विकसित करने की प्राथमिकता में हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे कार्यालय में मिलने पहुंचा।

इस दौरान योजना से प्रभावित किसान बॉस चौधरी, सुदीप पंडित, जसवीर फौजी आदि किसान शामिल रहे। जीडीए उपाध्यक्ष ने किसानों की विस्तार से समस्याओं को सुना। किसानों ने 6 प्रतिशत विकसित प्लॉट आवंटित किए जाने और एक समान मुआवजा देने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट के नवंबर-2016 के आदेश के क्रम में किसानों ने भी बढ़ा हुआ मुआवजा दिलाने की मांग की। इस पर जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि 281 एकड़ जमीन से प्रभावित किसानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें जमीनों का मुआवजा दिया गया। जीडीए उपाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की जो मांग एवं समस्याएं है, उन्हें प्राथमिकता पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने किसानों के समक्ष यह भी बात रखी कि योजना में नाले-नाली, सड़क आदि का किसान काम न रोके। इस पर किसानों ने भी सहमति जताते हुए कहा कि प्लॉट आवंटन शुरू किया जाएगा। किसान इसका विरोध नहीं करेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष से वार्ता करते हुए चौधरी राजवीर सिंह ने कहा कि किसानों की मांग जल्द पूरी की जाए। किसानों से सहमति बनाई जाएगी। ताकि जीडीए द्वारा योजना में कराए जाने वालेे विकास कार्य प्रभावित न हो सकें।