-बिना लाइसेंस के ढाबे पर आने वाले ग्राहकों को खाने के साथ रातभर बेचते थे यूपी की शराब
-त्योहारी सीजन के बाद दिल्ली के चुनावी सीजन में आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे सड़कों पर दे रही पहरा
-सर्दी के सितम को भूलकर रात भर की जा रही अवैध शराब की तलाश, चेकिंग में खुली ढाबा मालिकों की पोल
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिन-रात चेक पोस्ट पर पहरा दे रही आबकारी विभाग की टीम भारी व्यस्तता के बाद जिले में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले और अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं चूक रही है। आबकारी विभाग की व्यस्तता को देख कुछ ढाबा संचालक भी बेखौफ होकर बिना लाइसेंस के ढाबों पर खाना खिलाने के साथ शराब पिलाने की सुविधा भी दे रहे थे। गौरतलब हो कि जनपद गौतमबुद्ध नगर दिल्ली और हरियाणा से सटा हुआ है। वहीं 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का चुनाव है। चुनाव में शराब तस्करी को रोकने के लिए जिले में कुंडली और कालिंदी कुंज में दो चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। जहां आबकारी विभाग की टीमें तीन शिफ्टों में 24 घंटे पहरा दे रही है। जिले में अगर देखा जाए तो पिछले चार माह में कभी दशहरा और दिवाली का पर्व, उसके बाद क्रिसमस और नववर्ष का पर्व और अब दिल्ली में विधानसभा का चुनाव है। त्योहार और चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीमें पिछले चार माह से लगातार सड़कों पर चेकिंग और पहरा दे रही है। यह इसलिए कि जिले की जनता को अवैध शराब के सेवन से बचाकर उन्हें सुरक्षित रखा जा सकें।
आमजन की सुरक्षा और सरकारी खजाने को भरने में आबकारी विभाग की टीम अपना एक अलग ही रोल अदा कर रही है। जिसे कभी नजरअंदाज नही किया जा सकता है। वैसे तो जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है। लेकिन अवैध शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त करने में आबकारी विभाग का रोल सबसे अलग है। भले ही उनके पास अपनी अधिक फोर्स न हो या फिर पर्याप्त साधन हो, इन सबके बीच में भी आबकारी विभाग की टीम कम साधन और पर्याप्त साधनों के बीच में जिले को अवैध शराब मुक्त बनाने में काफी हद तक कामयाबी हासिल कर चुका है। आबकारी विभाग के पास देखा जाए तो उनके पास सबसे बड़ा हथियार लोगों की जागरूकता का ही है। इसी को हथियार बनाकर आबकारी विभाग की टीम जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच अवैध शराब के खिलाफ लगातार युद्ध लड़ती हुई नजर आती है। जिसमें यह टीम बिना थके और बिना रुके शराब तस्करों को उनकी मंजिल यानि जेल तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह मदद कर रही है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई के बीच में दो ढाबा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच आबकारी विभाग की टीम को देखकर ढाबा मालिक और मैनेजर दोनो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जो कि बिना लाइसेंस के ग्राहकों को खाना खिलाने के साथ यूपी शराब की तस्करी भी कर रहा था। जो शराब लाइसेंसी दुकानों पर ग्राहकों को बेची जाती थी, उसी शराब को 50 रुपये अधिक में खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को बेचकर उन्हें बैठकर पिलवाता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के अड्डों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें दिन रात कार्रवाई कर रही है। साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में दो चेक पोस्ट भी बनाए गए है। चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे लगातार वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रही है। दिल्ली से आने और जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग के साथ उन्हें भी चेतावनी दी जा रही है। गुरुवार रात को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द और रवि जायसवाल की टीम द्वारा थाना फेस-1 स्थित सेक्टर 15 नया बांस के आसपास ढाबों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संगम ढाबा पर कुछ लोग अवैध रुप से शराब पीते हुए पाए गए। जैसे ही आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंची तो उससे पहले ढाबे पर शराब का सेवन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। इस बीच ढाबा मालिक और मैनेजर भी भीड़ की आड़ में फरार हो गए। ढाबे पर मौजूद कर्मचारियों से जब शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखा न सका। कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि ढाबा मालिक के कहने पर ग्राहकों को शराब पिलाया जा रहा था।
बरामद शराब लाइसेंसी दुकान से शाम होते ही खरीद कर ढाबे पर एकत्रित कर ली जाती थी। जिसे रात में दुकान बंद होने के बाद ग्राहकों को महंगे दामों में बेचा जाता था। ढाबे पर मौजूद राजू पुत्र रमेश व सुनील यादव पुत्र गिरधारी यादव को गिरफ्तार किया गया। साथ ही ढाबे से मैकडॉवेल नंबर.1 विदेशी शराब ब्रांड के 6 पौवे एवं 15 केन टुबर्ग बियर, 16 खाली बोतल विदेशी शराब और 4 केन बियर यूपी मार्का बरामद किया गया। ढाबा मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया और मालिक वरुण शर्मा, मैनेजर अनुप सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही आसपास मौजूद ढाबा मालिकों को चेतावनी दी गई कि अगर बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराया गया या फिर शराब बेची गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लाइसेंसी दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। जिससे शराब पर हो रही ओवर रेटिंग को भी रोका जा सकें। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।