जीडीए गीले कूड़े को 1000 लीटर की पानी टंकी में डालकर बनाएगा खाद

-ग्रीन बैल्ट, पार्कों से लेकर सेंट्रल वर्ज में लगे पेड़-पौधों को मिलेगा खाद

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की यह योजना अगर सफल हो गई, तो ग्रीन बैल्ट, पार्कों से लेकर सेंट्रल वर्ज में लगे पेड़-पौधों को स्वयं का खाद मिल सकेगा। जीडीए ने पानी की 1000 लीटर की टंकी में गीले कूड़ा-कचरे से आर्गेनिक खाद तैयार करने के लिए टंकी तैयार कराई है। जीडीए के सहायक उद्यान प्रभारी एसके भारती ने बताया कि ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कम्पोस्टर के नाम यह 1000 लीटर की पानी की टंकी में पाइप लगाकर इसे तैयार किया गया है। इन टंकी में 1 से 1.50 टन तक गीले कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इन टंकी में गीला कूड़ा डालकर इन्हें ऊपर से बंद कर 20 से 25 दिन में इनमें आर्गेनिक खाद तैयार हो जाएगी।

खाद तैयार होने के बाद जीडीए के पार्कों, नर्सरी व ग्रीन बैल्ट,सेंट्रल वर्ज आदि में पेड़-पौधों के लिए खाद इस्तेमाल की जा सकेगी। गीले कूड़े-कचरे का गलाने के लिए इसमें छेद करने के अलावा तीन पाइप लगाए गए हैं। इन टंकी में 30 दिन तक कूड़ा-कचरा डाला जाएगा। इसके बाद 35 से 45 दिन में इन टंकी में खाद बन जाएगी। इस खाद को जीडीए अपनी नर्सरी,पार्क,ग्रीन बैल्ट,गार्डन आदि में इस्तेमाल करेगा। इससे बनने वाली खाद के बाद जीडीए को बाहर से खाद की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। फिलहाल जीडीए ने चार पानी की टंकी में इस तकनीक को इस्तेमाल कर इन्हें तैयार कराया है। इनमें गीले कूड़े से खाद तैयार की जाएगी।