-शहर की हरियाली बढ़ने के साथ प्रदूषण पर होगा वार
गाजियाबाद। मानसून सत्र के दौरान प्रदूषण को कम करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस बार फलदार एवं छायादार प्रजाति के पौधे लगाएगा। जीडीए की इस मुहिम से जहां एक तरफ शहर में हरियाली बढ़ेगी, इसी के साथ प्रदूषण को कम करने में भी यह पौधे लाभदायक सिद्ध होंगे। प्रदेश शासन ने मानसून सत्र के दौरान जीडीए को 1.05 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न स्थान चिन्हित कर लिए गए है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए के उद्यान अनुभाग ने पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए के उद्यान प्रभारी एसके भारती का कहना है कि 1.05 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसमें एओए, बिल्डर और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा।
पौधे लगाने के लिए इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, मधुबन-बापूधाम, इंद्रप्रस्थ कोयल एंक्लेव, राजनगर एक्सटेंशन, पार्क, नॉदर्न पेरीफेरल रोड, एलिवेटेड रोड के अलावा एनएच-9, ग्रीन बैल्ट, सेंट्रल वर्ज समेत अन्य क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा। उद्यान अनुभाग द्वारा जमीन चिन्हित करने के बाद इन पर जल्द पौधे लगाने की शुरुआत की जाएगी। जीडीए इस बार ज्यादा संख्या में फलदार पौधे लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शहर में करीब 21 हजार पौधे फलदार लगाए जाएंगे। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आम, आंवला, बेल, अमरूद, अनार, नींबू, शहतूत, जामुन, बेर, केला, अंजीर आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधे लगाने के लिए उद्यान अनुभाग को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए है, ताकि लक्ष्य के सापेक्ष पौधे लगाए जा सके।