गुड-मॉर्निंग गैंग ने सुबह होते ही दो कारोबारियों से की लूट

गन प्वाइंट पर लेकर लाखों के जेवरात, नकदी लेकर फरार

हत्या के ठीक 24 घंटे बाद लूट की वारदात को दिया अंजाम

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। भाजपा विधायक अजित पाल त्यागी के मामा नरेश पाल त्यागी की लोहिया नगर में शुक्रवार तड़के गोलियों से भूनकर हत्या के ठीक 24 घंटे बाद बदमाशों ने किराना मंडी में माल उतरवाने पहुंचे दो व्यापारियों को पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।

घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में गुड-मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग विशेषकर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले गुड-मॉर्निंग गैंग ने शनिवार सुबह होते ही एक दुस्साहसिक वारदात देते हुए किराना मंडी के दो युवा कारोबारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। दो वाहनों पर सवार होकर आए चारों लुटेरे इतने बेखौफ नजर आए कि लूटपाट के समय की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो लुटेरे हथियारों को हवा में लहराकर किस प्रकार से कारोबारियों को आतंकित कर रहे हैं और किस तरह से उनके पहने गए जेवरात, पैसे व कीमती सामान को लूट रहे हैं। बता दें कि कल सुबह किराना मंडी में सुमित व अंकित नामक दो युवा कारोबारियों से हुई लूट की सूचना मिलते ही जहां आक्रोशित व्यापारी घटनास्थल पर जमा होकर पुलिस की कार्यशैली की आलोचना करते व आक्रोश व्यक्त करते हुए दिखाई दिए। वहीं पुलिस बदमाशों की घेराबंदी करके उन्हें पकडऩे के बजाए लूट की दोनों संगीन अपराधिक वारदातों को मैनेज करती दिखाई दी। या यूं कहें कि किसी हद तक पुलिस इन दोनों वारदातों का शिकार हुए दोनों युवा कारोबारियों व व्यापारी नेताओं को मैनेज करने में सफल भी हो गई। नेहरू नगर सेकेंड के बी ब्लॉक निवासी मखाना व्यापारी अंकित गर्ग से सोने का ब्रेसलेट व अंगूठी और फिर सुमित से सोने का कढ़ा लूट लिया। बदमाशों ने अंकित का बैग भी खुलवाकर चेक किया, लेकिन वह खाली था। अंकित व सुमित की किराना मंडी में किराने व अन्य सामान की थोक दुकान हैं। शनिवार सुबह जब वो दोनों अपनी-अपनी दुकानों पर कारोबार कर रहे थे, उसी समय दो वाहनों पर सवार होकर आये चार पिस्टल/तमंचाधारी बदमाशों ने कुछ ही देर में लूट की दो वारदातों को अंजाम देते हुए दोनों कारोबारियों से लाखों के जेवरात, नकदी व कीमती सामान लूट लिया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना शनिवार सुबह 5.50 बजे की है। इससे पहले स्विफ्ट कार में चार बदमाश आकर रुके, जिनमें से मास्क लगाए दो व्यक्ति पिस्टल छिपाकर आए। अंकित ने बताया कि बदमाशों के भागते समय पता चला कि वे स्विफ्ट कार से आए थे। इस पर दिल्ली का नंबर पड़ा था। अंकित का कहना है कि यह कार घर से उनका पीछा करती हुई आ रही थी।

बढ़ते अपराध ने घटाये रोजगार के अवसर
कोरोना के कारण जब अचानक लॉकडाउन हुआ तो अपराध कम हो गए। अब जब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है तो अपराध की घटनाएं फिर शुरू हो गई हैं।

अपराध की घटनाओं में एकाएक इजाहा होना कहीं न कहीं बेरोजगारी का मुख्य कारण है। जिलें में नौकरी के अवसर घटने का प्रमुख कारण यहां का बढ़ता अपराध और इंडस्ट्रीज के विकास का माहौल बनाने में प्रदेश सरकार की सहयोग न होना है। सोशल मीडिया में नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने के कई मामले भी लगातार बढ रहें है। लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों से काम कर रहे हैं, साइबर अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। दूर प्रदेशों से बड़े ट्रकों में माल आता है, जो देर रात के बाद किराना मंडी पहुंचता है। तड़के माल उतरवाकर मजदूरों को भुगतान देना होता है ताकि नो-एंट्री का समय शुरू होने से पहले किराना मंडी से ट्रक निकल जाएं। इसीलिए व्यापारी भी इस समय किराना मंडी में आते हैं। रोजाना 6-7 व्यापारियों का माल आता है। लेकिन आए दिन व्यापारियों के साथ हो रही लूट, हत्या की वारदातों से पुलिस की कार्रवाई पर सवालियां निशान खड़े हो गये है। व्यापारी वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। पूर्व में एसएसपी से किराना मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गस्त बढाने की मांग की गई थी, लेकिन व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन बेपरवाह नजर आ रहा है। पुलिस की लारवाही के कारण ही यह घटना घटित हुई है। अगर पुलिस गस्त करती तो शायद यह घटना घटित नही होती।
संजय गर्ग,
किराना मंडी समिति अध्यक्ष

पीडि़त व्यापारियों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की गस्त बढाने के निर्देश दिए। अभिषेक वर्मा, एसपी सिटी