गौतमबुद्ध नगर के अलास्का ग्रीन फार्म हाउस में चल रही थी हरियाणा शराब की पार्टी

-यूपी-हरियाणा की शराब समेत बार टेंडर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में बिना लाइसेंस के शराब परोसने वालों पर आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शादी का सीजन शुरू होते आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र के फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, मैरिज होम में चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है। साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए है। अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई करती है। साथ ही आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए संचालकों को ऑकजेनल बार लाइसेंस की जानकारी दी जा रही है। जिससे बिना लाइसेंस के शराब पार्टी में होने वाली कार्रवाई से बच सकेंं। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई को देखने के बाद भी कुछ फार्म हाउस संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जल्द ही आबकारी विभाग जिले के सभी फार्म हाउस, बैक्वट हॉल, मैरिज होम मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी देगा। किसी भी फार्म हाउस, बैक्वट हॉल, मैरिज होम में शराब पार्टी की जिम्मेदारी जितनी आयोजक की होती है, उतनी ही जिम्मेदारी फार्म हाउस मालिक की भी होती है। जिसके लिए फार्म हाउस, बैक्वट हॉल, मैरिज होम मालिकों को खुद अब आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए या तो आयोजकों को लाइसेंस दिलाने के बाद शराब पार्टी की परमिशन देनी होगी, नहीं तो फिर शराब पार्टी को कैंसिल करना होगा। आबकारी विभाग के नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आबकारी विभाग की टीम ने इसी क्रम में बिना लाइसेंस के शराब पार्टी कर रहे फार्म हाउस पर कार्रवाई करते हुए बार टेंडर को जेल भेजा है। जहां पर मौके से यूपी व हरियाणा मार्का की शराब बरामद किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया शनिवार रात को आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत फार्म हाउस, बैक्वट हॉल, मैरिज होम में चेकिंग की गई। शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली की थाना सेक्टर 135 एक्सप्रेसवे स्थित यमुना पुश्ते के पास अलास्का ग्रीन फार्म हाउस में बिना लाइसेंस के शराब पार्टी चल रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक डॉ. सीमा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, गौरव चन्द व नामवर सिंह की टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना सेक्टर 135 एक्सप्रेसवे पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर 135 स्थित यमुना पुश्ते के पास अलास्का ग्रीन फार्म हाउस में आयोजित एक समारोह में पहुंच कर चेकिंग की। जब आयोजकों से शराब पार्टी का लाइसेंस मांगा गया तो उन्होंने फार्म हाउस के मालिक नवमीष अग्रवाल के पास होने की बात कहीं। मगर जब जांच की गई तो पार्टी में बिना लाइसेंस के अवैध रुप से शराब पार्टी का संचालन किया जा रहा था। जहां पर यूपी व हरियाणा की अवैध शराब परोसी जा रही थी।

आबकारी विभाग की टीम ने बार टेंडर पी यंगराजन उर्फ पंकज को गिरफ्तार करते हुए फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। फार्म हाउस में चल रहीं अवैध रुप से शराब पार्टी में 100 पाइपर की 3 भरी एवं 4 खाली बोतल, सिवास रीगल की 1 भरी बोतल 4 खाली बोतल, द मैक्लेन हाइलैंड सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की की 1 खाली एवं 1 भरी बोतल बरामद हुई। आबकारी अधिकारी ने बताया फार्म संचालक ने आयोजकों से पूरी पेमेंट लेकर शराब पार्टी की व्यवस्था की थी और बिना लाइसेंस के शराब पार्टी चल रही थी। मौके पर फार्म हाउस नहीं मिला, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ टीम द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। साथ फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, मैरिज होम मालिकों को भी चेतावनी दी जा रही है कि बिना लाइसेंस के बिल्कुल भी शराब पार्टी का आयोजन न करें। शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है, बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने पर सीधा जेल की हवा खानी पड़ेगी।