आईएएस टीना डाबी प्रकरण में कूदी हिंदू महासभा

अतहर खान पर साधा निशाना, लव जिहाद का आरोप

लखनऊ। आईएएस दंपति टीना डाबी और अतहर खान ने एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया है। शादी के सिर्फ 2 साल बाद इस दंपति के बीच अलगाव देखने को मिल रहा है। यह प्रकरण देश-दुनिया में चर्चाओं में है। इस मुद्दे पर अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने विवादित बयान दे डाला है। हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता का आरोप है कि टीना डाबी को लव जिहाद के तहत निशाना बनाया गया। अतहर खान पर भी सवाल उठाए गए हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि आईएएस अतहर आमिर जैसे उच्च शिक्षित नागरिक भी लव जिहाद जैसे कृत्यों में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा है कि हिंदू बहू-बेटियों को लव जिहाद में फंसाकर तलाक देने वालों को 14 साल की सजा मिलनी चाहिए। हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से लव जिहाद के संबंध में सख्त कानून बनाने की अपील भी की है। संगठन ने हिंदू समाज की बहन-बेटियों को समुदाय विशेष के युवकों से दूर रहने की सलाह दी है। हिंदू महासभा ने टीना डाबी और अतहर खान की शादी को पहले भी लव जिहाद बताया था। 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी और अतहर खान ने जयपुर फैमिली कोर्ट में अपनी शादी को शून्य माने जाने के लिए अर्जी दी है। वहीं, अतहर खान जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर जाना चाहते हैं। इसके लिए भी उन्होंने आवेदन किया है। यह आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित पड़ा है। अतहर खान भी 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सूत्रों का कहना है कि गृह राज्य जाने के लिए अतहर खान द्वारा आवेदन करने के बाद इस दंपति के बीच आपसी तनाव बढ़ गया है। राजस्थान कैडर के यह आईएएस दंपति शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहे। 2 दिन पहले आईएएस टीना डाबी का तबादला श्रीगंगानगर से सचिवालय में वित्त विभाग में कर दिया गया था। जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है।