मिली जमानत, कॉमेडियन मियां-बीबी को राहत

जेल से बाहर आएंगे भारती और हर्ष लिम्बाचिया

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा ड्रग केस में गिरफ्तार कॉमेडियन दंपति हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह को अदालत से राहत मिल गई है। कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी है। कागजी कार्रवाई समय से होने पर यह दंपति देर शाम तक रिहा हो सकता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गत 21 नवम्बर को मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के आवास पर छापा मारा था। इस दरम्यान वहां से गांजा बरामद किया गया था। बाद में जांच टीम ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अगले दिन यानि रविवार को भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया को दबोचा गया था। एनसीबी की पूछताछ में कॉमेडियन भारती सिंह ने ड्रग्स सेव की बात कबूल की थी। रविवार को भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया था। बाद में दोनों की कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट से एनसीबी ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी, मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। कोर्ट ने भारती और हर्ष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जबकि 2 ड्रग पैडलर्स की रिमांड एनसीबी को मिल गई है। कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। भारती को कल्याण जेल और हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया था। इसके बाद इस दंपति ने किला कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सोमवार को अदालत ने सुनवाई की। सुनवाई के बाद कॉमेडियन दंपति हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह को जमानत दे दी गई। सूत्रों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद जेल में कागजी कार्रवाई होनी है। यदि समय से यह कार्रवाई होती है तो संभवत: देर शाम तक यह दंपति रिहा हो सकता है। वरना उन्हें मंगलवार की सुबह बाहर आना पड़ेगा।