आईएएस अधिकारी ने लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश 

– शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने लगाया झाड़ू
– स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैंकिंग के साथ-साथ धरातल पर है स्वच्छता को अमल में लाना
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने खुद झाडू लगाकर शहर वासियों को बड़ा संदेश दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर का कहना है कि मैं जिस शहर में रह रहा हूं वह मेरा शहर है और उस शहर का मान सम्मान बढ़ाने के लिए मैं हर कार्य करूंगा। सफाई करना  हम सभी  के दिनचर्या में शामिल होना चाहिए।म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाने की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब एक आईएएस अधिकारी झाड़ू पकड़ सकता है तो फिर  सफाई कार्य करने में हमें क्यों  झिझक होती है। आईएएस महेंद्र सिंह तवर से  शहरवासियों को सीखना चाहिए  कि किस तरह  हम  शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दे सकते हैं।
डस्ट फ्री गाजियाबाद,  स्वच्छ गाजियाबाद को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इन अभियानों में जन भागीदारी बढ़ रही है। स्वच्छ भारत अभियान  के तहत शहर की रैंकिंग सुधारने के साथ-साथ म्युनिसिपल कमिश्नर धरातल पर स्वच्छ गाजियाबाद की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा निगम के सभी पांच जोन  मैं अलग-अलग दिन जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल कार्यक्रम के तहत सोमवार को मोहननगर जोन अंतर्गत वार्ड-73 शालीमार गार्डन चंद्रशेखर पार्क में लोगों के साथ संवाद किया गया और उनकी शिकायतों को सुनने के साथ मौके पर शिकायतों का निस्तारण किया गया। जन चौपाल के बाद म्युनिसिपल कमिश्नर ने  लोगों से  शहर को स्वच्छ बनाने के अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। महेंद्र सिंह तंवर ने खुद अपने हाथों में  झाड़ू लेकर पाार्क और उससे सटे सड़क की  सफाई की। म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और  कॉलोनी के रेजिडेंट्स ने भी झाड़ू लगाकर सफाई की। भाजपा नेता पप्पू पहलवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले देश के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए अभियान की शुरुआत की थी।गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर शहर को को स्वच्छ बनाने के लिए स्वयं झाड़ू लगा रहे हैं। हम सभी शहर वासियों को इनसे सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डीएन कौल, प्रेम त्यागी, सिमल शर्मा, रोजपार्क आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुशील भसीन, भूषणलाल, सुमन सती, मनोज मिश्रा, बबीता, रामपाल, केशव सक्सेना, प्रशांत ठाकुर, प्रतीक माथुर आदि मौजूद रहे। वहीं,वार्ड-73 शालीमार गार्डन स्थित चंद्रशेखर पार्क में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इससे पूर्व म्युनिसिपल कमिश्नर ने चंद्रशेखर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाई। जन चौपाल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ  मोहननगर जोनल प्रभारी एसके गौतम, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, एई अनिल त्यागी, जेई संजय कुमार गंगवार आदि शामिल हुए।