पीएम ने क्यूं कहा पैसा हजम, परियोजना खत्म

बिहार की चुनावी रैली में मोदी का विपक्ष पर तंज

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में आयोजित चुनावी रैली में विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में पैसा हजम, परियोजना खत्म का खेल चलता था। पूर्व की सरकारों में कमीशन के चक्कर में कनेक्टिविटी पर ध्यान नहीं दिया गया। उस समय पैसा हजम, परियोजना खत्म का मंत्र चला करता था। बिहार में विधान सभा चुनाव चल रहे हैं। प्रथम चरण के तहत बुधवार को 71 सीटों पर वोटिंग कराई गई। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है। इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा-जनता दल यू) गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दरभंगा में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है। जो व्यक्ति कभी मंदिर निर्माण की तारीख पूछते नहीं थकते थे, अब वह भी तालियां बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है। जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान के बैंक खाते में एक लाख करोड़ रुपए की मदद जमा कराई जा चुकी है। लगभग 40 करोड़ नागरिकों का खाता खुल चुका है। सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन भी बांटे हैं। बिहार की करीब 90 लाख बेटियों को धुएं से मुक्त किया है। बिहार के गरीब को आज इलाज की मुफ्त सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद विकास की गति को बढ़ावा मिला है। कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा। कुछ दिन पहले मुझे कोसी महासेतु के लोकार्पण का सौभाग्य मिला। बता दें कि विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।