संभव जनसुनवाई में म्युनिसिपल कमिश्नर ने सुनी जनता की फरियाद, निस्तारण के दिए निर्देश

-जनसुनवाई में 20 संदर्भ प्राप्त, अभियान चलाकर सफाई और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

गाजियाबाद। संभव जनसुनवाई में शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ शिकायतकर्ता से उसका फीडबैक भी लिया जाए। शिकायतों का निस्तारण धरातल पर होना चाहिए और अधिकारी खुद इसकी जांच करें। संभव जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का निस्तारण के लिए शासन की ओर से भी इसका फीडबैक लिया जा रहा है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उक्त बातें मंगलवार को निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में लोगों की शिकायत सुनते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया। संभव जनसुनवाई में कुल 20 शिकायतें आई, जिसमें हेल्थ से तीन, हेल्थ से दो, अतिक्रमण की एक, लाइट की तीन, सिविल की 6, टैक्स की तीन, वीएमओ की एक और एएमसी की एक शिकायत प्राप्त हुई।

जनता की शिकायत सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान चलाकर शहर के अतिक्रमण को समाप्त किया जाए। साथ स्वास्थ्य विभाग को सफाई के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को न केवल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बल्कि पोर्टल पर भी ससमय कृत कार्यवाही आख्या अपलोड करने के लिए कहा। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, सहायक नगर आयुक्त रश्मि सिंह, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, प्रकाश प्रभारी आश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहें।