रीति फाउंडेशन के स्थापना दिवस का पार्षद कुसुम गोयल ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। वैशाली स्थित रीति फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर मंगलवार को पार्षद कुसुम गोयल एवं निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। रीति फाउंडेशन का उद्देश्य बालक धात्री मां एवं वृद्धजनों की सुरक्षा के लिए इस संस्था का निर्माण किया गया। संस्थापक डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, जो की सीनियर डेंटिस्ट है। फाउंडेशन के नेतृत्व में बालक धात्री मां एवं वृद्धजनों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी हर संभव मदद की जाएगी। छोटे बच्चों की पढ़ाई और उनके खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। संरक्षित बच्चों के सहयोग और आवश्यकता के लिए संस्था की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

पार्षद कुसुम गोयल ने कहा रीति फाउंडेशन की पहल जरुर सार्थक होगी। जिस उद्देश्य से इस संस्था का निर्माण हुआ था। समाज हित में निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस तरह के कार्यों के में अन्य लोगों को भी अपना सहयोग देना होगा। अगर समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें, समाज में अच्छा संदेश जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षण केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा, अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, विमल भट्ट, गीता, मिथिलेश, पवित्रा, डॉक्टर नमित, विवेक, वीर सिंह चौहान अन्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।