नोड्यू सर्टिफिकेट के लिए प्रत्याशियों का लगा तांता, 350 एनओसी जारी

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने व नामांकन शुरू होते ही नगर निगम के विभिन्न वार्ड से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे प्रत्याशी अपने कागजातों को दुरुस्त करने में लग गए हैं। नगर निगम सहित अन्य टैक्स का नो ड्यूज प्रमाण पत्र के लिए संभावित प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक व समर्थक दौड़ लगा रहे हैं। वैसे प्रत्याशी या उनके प्रस्तावक, जिनके जिम्मे होल्डिंग टैक्स का बकाया है वे अपने बकाए को जमा करने में लगे हैं। शुक्रवार को नगर निगम में नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए संभावित प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को परेशानी न हो इसके लिए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोलकर नो ड्यू सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए है।

नगर आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उनके द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्याशियों की सुविधा के दृष्टिगत कार्यवाही करने के लिए कहा। जिन-जिन विभागों से नो ड्यू सर्टिफिकेट मिलने हैं। उनको एक ही स्थान पर और कम समय लगाते हुए कार्य करने के लिए कहा गया। प्रत्याशियों को भी एफिडेविट तथा अन्य कार्यवाही पूर्ण रुप से करने के लिए कहा गया।

अपर नगर आयुक्त एवं निर्वाचन वरिष्ठ प्रभारी  अरुण कुमार यादव ने बताया कि अब तक 350 एनओसी जारी हो चुकी है। अदयेता प्रमाण पत्र सभी पार्षद प्रत्याशियों को उपलब्ध कराने के लिए जोनल प्रभारियों को भी हाउस टैक्स नो ड्यूज संबंधित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त एवं निर्वाचन वरिष्ठ प्रभारी  अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।