जेवर एयरपोर्ट : एक और बाधा हुई दूर जल्द हटेंगे पेड़ सभी एप्रोच रोड पर तेजी से हो रहा काम

– फ्लाईट की लैंडिंग और टेक ऑफ में बाधक 600 पेड़ हटाने का जल्द शुरू होगा काम
– वीआईपी रोड, बल्लभगढ इंटरचेज और आईजीआई दिल्ली को कनेक्ट करने वाले रोड का काम जल्द होगा पूरा
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द हवाई जहाज का परिचालन शुरू हो इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है। जहां भी जो छोटी बड़ी अड़चनें हैं उन्हें तेजी से दूर कराया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह एयरपोर्ट से संबंधित कामों की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर हवाईजहाज के परिचालन से पूर्व डीजीसीए ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर फ्लाईट की लैंडिंग और टेक ऑफ में अवरोध बनने वाले पेड़ों को हटवाने का निर्देश दिया था। पेड़ों को हटवाने को लेकर डॉ. अरुणवीर सिंह ने वन विभाग के सीएफओ से बात की। इसी महीने सभी पेड़ों को हटवाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि जो पेड़ हटाएं जाएंगे वह यूकोलिप्टस के पेड़ हैं, फिर भी सीईओ ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर सीमा से बाहर अन्य स्थान पर अधिक संख्या में पेड़ लागाये जाएंगे। एयरपोर्ट को एक्सप्रेस-वे सहित अन्य सभी प्रमुख मार्गों से कनेक्ट करने वाले एप्रोच रोड को तैयार करने का काम भी तीव्र गति से चल रहा है और इस काम को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन साबित होगा। सितंबर महीने में एयरपोर्ट से फ्लाईट की उड़ान शुरू होनी है। रूटीन फ्लाईट परिचालन से पूर्व ट्रायल रन होना है। ऐसे में सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। बीते दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फ्लाईट परिचालन शुरू करने को लेकर सुरक्षा दृष्टिगत एयरपोर्ट का गहन सर्वे कराया था। इसमें यह बात सामने आई थी कि 27 स्थानों पर करीब 600 पेड़ मौजूद हैं जो फ्लाईट की उड़ान में समस्या खड़ी कर सकती हैं। सर्वे में एयरपोर्ट के उत्तरी छोर पर स्थित रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने को लेकर भी बात की गई थी। ऐसे में इस स्थान पर बैरियर लगाकर 4 मीटर से बड़े वाहनों के आवागमन को रोक दिया जाएगा। इसी महीने पेड़ को हटाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सबसे बेहतर हो इसको लेकर भी तेजी से काम चल रहा है। एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट को जोड़ने वाली वीआईपी रोड का काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। बल्लभगढ़ इंटरचेंज का काम भी अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से वाया फरीदाबाद रूट से डायरेक्ट कनेक्ट होगा। इन सभी कामों को तीव्र गति से पूरा कराया जा रहा है।