फुर्सत के पल : किताबों की शौकीन टीना डाबी

आईएएस पति से अलगाव के बाद पुस्तकों से लगाव

नई दिल्ली। आईएएस टीना डाबी आजकल संभवत: जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। आईएएस अफसर पति से तलाक के लिए अर्जी देने के बाद वह खुद को व्यस्त रखने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। इस बीच टीना ने किताबों में दिलचस्पी दिखाई है। उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है। फुर्सत के पलों में वह इस शौक को पूरा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर टीना डाबी ने इस संबंध में पोस्ट की है। इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। वर्ष-2015 में आईएएस परीक्षा टॉप करने के बाद टीना डाबी एकाएक सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में इस महत्वपूर्ण परीक्षा में टॉप किया था। 2018 में टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान के साथ शादी की थी। टीना और आमिर की शादी भी सुर्खियों में रही थी। इस दंपति ने अब आपसी सहमति से तलाक लेने का निर्णय लिया है। यह खबर भी सोशल मीडिया पर आने के बाद चर्चाओं में रही। टीना व आमिर ने तलाक लेने को कोर्ट में अर्जी दाखिल कर रखी है। अब टीना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में पिछले कुछ वक्त में पढ़ी किताबों की जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि यह लेट पोस्ट है। मैंने कुछ माह में कई किताबें पढ़ीं। किताबें पढ़ने के बाद बाद मैंने अपने विचार एक पन्ने पर लिखे हैं। इसके साथ ही मैंने ऐसे अंश शामिल किए हैं, जो मुझे सबसे अच्छे लगे। उम्मीद है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने लिया। टीना डाबी ने लिखा है कि आपने इनमें से कोई किताब पढ़ी है तो अपनी समीक्षा शेयर करें। इसके अलावा यदि आपके पास किसी और किताब के सुझाव हैं तो उनका भी स्वागत है। टीना ने अ जेंटलमेन इन मॉस्को किताब का भी उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि इस किताब ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है। यह वाक्य है कि कोई व्यक्त परिस्थितियों में महारत हासिल नहीं करता है बल्कि वह यह महारत हासिल करने को बाध्य होता है। टीना डाबी ने अपनी पढ़ी गई किताबों की लिस्ट भी साझा की है। इस लिस्ट में गुड वाइब्स, गुड लाइफ, अल्टीमेट ग्रांडमदर हैक्स, देवदत्त पटनायक की हनुमान चालीसा, दोज डिलिशियस लेटर शामिल हैं।