→ जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह की सख्ती से तस्करों में हड़कंप
→ जंगलों में छिपाई गई अवैध शराब भी बरामद, टीम का अभियान लगातार जारी
उदय भूमि
रामपुर। जिले को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। होली के नजदीक आते ही अवैध शराब का निर्माण और तस्करी बढऩे की कोशिशें तेज हो गई है, लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती से तस्करों के मंसूबे फेल हो रहे हैं। जिले को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी अधिकारी की मुहिम रंग ला रही है। देहात क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही कच्ची शराब के अवैध निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी और दबिश दे रही है। आबकारी अधिकारी की इस कार्रवाई से शराब तस्करों की बेचैनी बढ़ी हुई है।
जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे ही देहात क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण कर उसे एकत्रित करने की तैयारी अभी से शुरु हो गई है। वहीं आबकारी विभाग की टीम होली पर्व को लेकर अभी से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। देहात क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करने वाले माफिया लोगों की जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते है। अपने लाभ के लिए अवैध शराब का निर्माण करते है और सस्ते दामों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेचते है। वहीं देहात क्षेत्र के लोग भी सस्ते के लालच में अवैध शराब का सेवन कर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर लेते है। लोगों की सुरक्षा के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई के साथ लोगों के बीच में जाकर उन्हें जागरूक भी करती है। जिससे लोग अवैध शराब के सेवन से बच सकें। आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह की सख्ती के चलते देहात क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।
जंगलों में दबिश, 80 लीटर अवैध शराब बरामद
शनिवार को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह और अनुपम सिंह की संयुक्त टीम ने मानपुर ओझा (बंगाली आबकारी कॉलोनी) के जंगलों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली भट्टियां, ड्रम और अन्य उपकरण नष्ट किए गए। करीब 150 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया। 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
तस्करों की नई चाल भी हुई नाकाम
अवैध शराब माफिया पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए जंगलों के बीच गड्ढे खोदकर शराब छिपा रहे थे, लेकिन विभाग के मजबूत नेटवर्क के आगे उनकी कोई चाल काम नहीं आई। लगातार हो रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बाहरी राज्यों से होने वाली तस्करी पर 24 घंटे निगरानी
अवैध शराब की बाहरी राज्यों से आपूर्ति रोकने के लिए आबकारी विभाग 24 घंटे मुख्य मार्गों पर सख्त निगरानी रख रहा है।
→ मुख्य मार्गों पर 24 घंटे चेकिंग अभियान जारी।
→ शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए गुप्त टेस्ट परचेजिंग की जा रही है।
→ अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
जनता से अपील- अवैध शराब से बचें, सूचना दें
जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने कहा, हमारा लक्ष्य रामपुर को अवैध शराब के जाल से मुक्त करना है। होली के मद्देनजर अवैध शराब का निर्माण और तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए हमारी टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में मानपुर ओझा (बंगाली आबकारी कॉलोनी) के जंगलों में दबिश देकर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 150 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी
शराब तस्कर अब नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी टीम सतर्क है और हम उनके मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए मुख्य मार्गों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी की जा रही है। हम जिले के लोगों से अपील करते हैं कि वे अवैध शराब के सेवन से बचें और अगर कहीं भी इसकी बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करें। हमारी मुहिम जारी रहेगी और जिले को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा।