महाशिवरात्रि पर 25 फरवरी से रूट डायवर्जन, गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

• सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन, पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था
• ट्रैफिक पुलिस का निर्देश, नियमों का पालन करें, सुरक्षा में सहयोग दें

उदय भूमि
गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 25 फरवरी से रूट डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यह डायवर्जन 25 फरवरी की शाम 6 बजे से 26 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम यातायात प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि लाल कुआं से नया बस अड्डा तक सभी प्रकार के भारी और मध्यम व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने सभी श्रद्धालुओं और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सड़कों पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करने से बचें। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सभी नागरिकों से रूट डायवर्जन प्लान का पालन करने और यातायात सुगम बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है, ताकि महाशिवरात्रि पर्व पर किसी को कोई असुविधा न हो।

लाल कुआं से मेरठ रोड तिराहा जाने वाले भारी वाहन:
• साजन मोड़ → पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क चौराहा → विवेकानंद नगर फ्लाईओवर → हापुड़ चुंगी → एएलटी चौराहा → मेरठ रोड तिराहा

मेरठ रोड तिराहा से लाल कुआं आने वाले वाहन:
मेरठ रोड → एएलटी चौराहा → हापुड़ चुंगी → विवेकानंद नगर फ्लाईओवर → साजन मोड़ → लाल कुआं

हल्के व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध:
-चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा के बीच सभी हल्के व्यावसायिक वाहनों का संचालन बंद रहेगा।
-ऐसे वाहन आंबेडकर रोड – पुराना बस अड्डा – हापुड़ रोड तिराहा होकर गंतव्य तक जाएंगे।

हापुड़ चुंगी से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित:
सभी भारी वाहन एएलटी चौराहा → मेरठ रोड होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-गऊशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर तक कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

यातायात हेल्पलाइन नंबर:
अगर किसी वाहन चालक को कोई परेशानी होती है, तो वह नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकता है –
• यातायात हेल्पलाइन: 9643322904, 0120-2986100
• ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम (संतोष चौहान): 7007847097
• ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वितीय (विनय कुमार राय): 8787066787

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था:
श्रद्धालुओं को मंदिर तक पैदल पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
• जीटी रोड, आंबेडकर रोड, विजयनगर रेलवे पुलिस की ओर से आने वाले श्रद्धालु – घंटाघर रामलीला मैदान (पी-1 पार्किंग)
• नया बस अड्डा से आने वाले श्रद्धालु – पटेलनगर फ्लाईओवर पार कर रामलीला मैदान घंटाघर (पी-1 पार्किंग)
• हापुड़ रोड से आने वाले श्रद्धालु – नवयुग मार्केट रोड (पी-3 पार्किंग)
• विजयनगर से आने वाले श्रद्धालु – मिलिट्री ग्राउंड विजयनगर (पी-4 पार्किंग)
• ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी अपने वाहन- शंभूदयाल डिग्री कॉलेज (पी-2 पार्किंग)