जिला गंगा समिति की मासिक बैठक: जीआईएस सर्वे और अवैध औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

उदय भूमि
गाजियाबाद। जिला गंगा समिति की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने की, जबकि प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, ईशा तिवारी के निर्देशन में समिति के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में गंगा नदी और अन्य जल स्रोतों में गिरने वाले अपशिष्ट जल की निगरानी, जीआईएस/ड्रोन मैपिंग और अवैध औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वे सभी अनटैप्ड ड्रेन्स (नालों) की जीआईएस मैपिंग कराएं। इस प्रक्रिया में डोजिंग से पहले और बाद के जल प्रदूषण के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा, जिससे जल शुद्धिकरण की प्रभावशीलता को मापा जा सके। जल निगम द्वारा शासन को भेजी गई 7 नालों की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की समरी भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, सिंचाई विभाग और समिति के अन्य नामित व पदेन सदस्य उपस्थित रहे।

अवैध औद्योगिक इकाइयों पर मजिस्ट्रियल टीम बनाएगी रिपोर्ट
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त निर्देश दिए गए कि वे उन औद्योगिक इकाइयों की जांच करें, जो अवैध रूप से सीवेज उत्पन्न कर गंगा और अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित कर रही हैं। सीडीओ ने कहा कि इन इकाइयों पर कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रियल टीम बनाई जाए और उद्योग विभाग के सहयोग से दोषी इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान पर बनाई गई रणनीति
बैठक में आईआईपीए (आईआईपीए) की टीम द्वारा तैयार किए गए डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान के ड्राफ्ट को प्रस्तुत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में इस प्लान का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाए और संबंधित विभागों से इस पर सुझाव मांगे जाएं।

हिण्डन महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा
बैठक में समिति के सदस्य सतेन्द्र सिंह ने आगामी हिण्डन महोत्सव की जानकारी दी। इस पर सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस महोत्सव की तैयारियों में समन्वय स्थापित करें और सतेन्द्र सिंह से महोत्सव की रूपरेखा तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।

गंगा संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम
जिला गंगा समिति की यह बैठक जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने, अनधिकृत औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई करने और गंगा संरक्षण को लेकर ठोस रणनीति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर गाजियाबाद प्रशासन की यह पहल जलवायु संतुलन और पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम साबित होगी।