गाजियाबाद में तीन स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल, घबराएं नहीं: सौरभ भट्ट

-भूकंप, अग्नि और रासायनिक आपदा से निपटने के लिए जिले में आयोजित होगा अभ्यास, अफवाहों पर ध्यान न दें

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट ने बताया कि आज यानि शनिवार 10 बजे से तीन प्रमुख स्थानों पर बड़े स्तर पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य जनता, अधिकारी और संबंधित एजेंसियों की आपदा प्रतिक्रिया क्षमता को परखना और सुधारना है। एडीएम सौरभ भट्ट ने बताया कि तहसील सदर स्थित ओपोलेंट मॉल में अग्नि प्रबंधन का मॉकड्रिल आयोजित होगा, वहीं मोदीनगर शुगर मिल में रासायनिक आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा, लोनी इंटर कॉलेज में भूकंप प्रबंधन का मॉकड्रिल किया जाएगा।

उन्होंने नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि मॉकड्रिल के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी प्रकार की अनावश्यक आशंका न फैलाएँ। यह अभ्यास केवल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तैयारी और प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच हेतु आयोजित किया जा रहा है। एडीएम ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से न केवल अधिकारी बल्कि आम नागरिक भी आपदा के समय सही कदम उठाने के लिए तैयार रहेंगे। जनता से अनुरोध है कि वे संयमित रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यह मॉकड्रिल पूरी तरह से सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण में आयोजित किया जाएगा।

इस मॉकड्रिल के माध्यम से न केवल प्रशासन की तत्परता का परीक्षण होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आपदा प्रबंधन के तरीकों और आपातकालीन कार्रवाई के बारे में जागरूक किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सभी अभ्यासों में सुरक्षा उपकरण, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम और आवश्यक संसाधनों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।