जारी रहेगी एमएसपी, बंद नहीं होंगी मंडियां

गृह मंत्री शाह ने किसानों को दिलाया भरोसा

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा ने शुक्रवार को किसानों को साधने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जहां देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 करोड़ ट्रांसफर किए गए, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों ने किसानों को नए कृषि कानूनों के लाभ बताए। दिल्ली के किशनगढ़ गांव में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों के लिए न्यनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी रहेगी। शाह ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तब तक कोई कंपनी किसानों की जमीन नहीं छीन सकती है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था जारी रहेगी। मंडियां भी बंद नहीं होंगी। यदि किसान संगठन यह सोचते हैं कि नए कृषि कानूनों का कोई भी प्रावधान उनके हितों के खिलाफ है तो सरकार इस पर चर्चा करने और खुले मन से विचार करने को तैयार है। गृह मंत्री शाह ने विपक्ष पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कृषि कानूनों के अन्य प्रावधानों के विषय में भ्रम फैलाने का आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरासर झूठ बोल रहा है। मैं पुन: दोहराता हूं कि एमएसपी जारी रहेगी और मंडियां कभी बंद नहीं की जाएंगी। किसानों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में फसल पर डेढ़ गुना एमएसपी देने की मांग को लागू किया। कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान निरंतर आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा है। 40 किसान संगठनों के आह्वान पर पिछले 30 दिनों से आंदोलन चल रहा है। सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की वार्ता के बावजूद समस्या जस की तस है।