जनसुनवाई संभव में म्युनिसिपल कमिश्नर ने सुनी समस्या

-संभव में प्राप्त 19 संदर्भ, अधिकारियों को दिए दो दिन में निस्तारण के निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई संभव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने की। जनसुनवाई के दौरान 19 संदर्भ प्राप्त हुए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संभव में अधिकांश शिकायतें जलकल विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। इससे पूर्व म्युनिसिपल कमिश्नर ने पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का अधिकारियों से फीडबैक लिया।

संभव में विजयनगर, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, ब्रिज विहार व अन्य क्षेत्र से आए हुए निवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। बृज विहार से आए हुए आगंतुक द्वारा पानी की समस्या रखी गई। जिस पर म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा ओमप्रकाश एई जलकल विभाग को 2 दिन में पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों से आई हुई समस्याओं पर भी अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही कराई गई, जो की सराहनीय है। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा संभव में प्राप्त समस्याओं पर दो दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए कड़े निर्देश दिए।

अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहा गया। संभव के दौरान शिकायतों के साथ-साथ मांग भी प्राप्त हुई। जिन पर कार्य प्रारंभ करते हुए योजना के तहत करने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा अधिकारियों को कहा गया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा जनसुनवाई संभव के अलावा नगर निगम में अन्य दिनों में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के साथ ही उसका फीडबैक भी जरुर लें। शहर का विकास और शिकायतों का निस्तारण करना ही नगर निगम के अधिकारियों की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। संभव जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी आदि मौजूद रहे।