लेबर कोड़ एवं फैक्ट्री एक्ट में प्रावधान का करें पालन: उप श्रमायुक्त

-श्रम विभाग एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों की आईआईए के साथ बैठक

गाजियाबाद। उद्यमियों से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने एवं नए अधिसूचित लेबर कोड़ और फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानों को लेकर श्रम विभाग एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों की इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। सेक्टर-23 संजयनगर स्थित होटल में आयोजित बैठक में श्रम विभाग के उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा ने नए अधिसूचित लेबर कोड़ और फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानों से उद्यमियों को अवगत कराया। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, ईएसआईसी शाखा प्रबंधक शिवानी गर्ग आदि मौजूद रहे।
आईआईए के चेयरमैन राकेश अनेजा ने आईआईए के उद्यमियों को दी जा रही सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया।

उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा ने श्रम विभाग से संबंधित नियम और सेंट्रल इंस्पेक्शन सिस्टम व विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं, नए अधिसूचित लेबर कोड़ के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय रखे जाने वाले प्रपत्रों के साथ मैन्यूफैक्चरिंग इकाई में बिजली के साथ 20 श्रमिकों और बिना बिजली के 40 श्रमिकों पर फैक्ट्री एक्ट लागू होने के प्रावधान है। 20 से कम श्रमिकों पर दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम के प्रावधान हैं। इसके लिए वर्तमान में एकमुश्त लाइसेंस लेना होगा। ईएसआईसी की शाखा प्रबंधक शिवानी गर्ग ने बैठक में ईएसआईसी की योजनाओं तथा इकाई में किसी श्रमिक की दुर्घटना के संबंध में अवगत कराया।

बैठक उद्यमियों ने श्रम विभाग और ईएसआईसी से संबंधित सवाल पूछे। उद्यमियों के सवालों का अधिकारियों ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। ताकि उनका निस्तारण किया जा सकें। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र एवं मसूरी-गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआईसी डिस्पेंसरी खोले जाने का उद्यमियों ने प्रस्ताव रखा। शाखा प्रबंधक ने अवगत कराया कि  उक्त क्षेत्रों में डिस्पेंसरी खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है।जल्द ही वहां पर डिस्पेंसरी खोल जाएगी। इस दौरान उद्यमी एसके शर्मा, मनोज कुमार, प्रदीप गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, संदीप गुप्ता आदि उद्यमी मौजूद रहे।