उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन का नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने किया निरीक्षण कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन और पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली को लेकर ली जानकारी

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सोमवार को उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने दोनों भवनों के निर्माण की वर्तमान स्थिति और कार्य योजना को लेकर चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने विस्तृत जानकारी ली। उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन और नगर निगम के पेट्रोल पंप पर भी गये और वहां की कार्यप्रणाली का हाल जाना।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सोमवार को उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने दोनों भवनों के निर्माण की वर्तमान स्थिति और कार्य योजना को लेकर चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने विस्तृत जानकारी ली। उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन और नगर निगम के पेट्रोल पंप पर भी गये और वहां की कार्यप्रणाली का हाल जाना। नगर आयुक्त ने कहा कि प्राथमिकता वाली योजनाओं को काम हर हाल में निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाये। निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सर्तकता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी तरह का सम­ाौता नहीं होगा।


इंदिरापुरम में बने मानसरोवर भवन की ही तरह उत्तरांचल भवन और पूर्वांचल भवन को भव्य बनाया जाएगा। यह दोनों परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के कार्य हैं। पिछले महीने गाजियाबाद आये मुख्यमंत्री योगी ने इन दोनों परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली थी। दरअसल मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2018 में गाजियाबाद में पूर्वांचल और उत्तरांचल भवन बनाने की घोषणा की थी। गाजियाबाद में राजनगर एक्स्टेंशन के पास नूर नगर में उत्तरांचल भवन और अर्थला में पूर्वांचल भवन का निर्माण हो रहा है।

अर्थला के पास लगभग 1800 वर्गमीटर में पूर्वांचल भवन और राजनगर एक्सटेंशन में एलिवेटेड रोड के पास सिटी फॉरेस्ट के सामने नूरनगर की करीब 1600 वर्गमीटर पर उत्तरांचल भवन का निर्माण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि दोनों भवनों के निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि उसमें संबंधित क्षेत्र की संस्कृति की छाप जरूर नजर आए। साथ ही भवन की भव्यता और खूबसूरती बाहर और अंदर दोनों तरफ से नजर आए। दोनों भवनों के निर्माण पर अनुमानित रूप से साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि अभी तक शासन से इस योजना के लिए फंड रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी है।

जिससे कि फंड मिलते ही कम से कम समय में काम पूरा कराया जाये। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सोमवार सुबह चीफ इंजीनियर एनके चौधरी और एग्जयूकेटिव इंजीनियर जैदी के साथ दोनों स्थलों का निरीक्षण किया। उत्तरांचल भवन की बाउंड्री वॉल का कार्य पूर्ण हो चुका है। चीफ इंजीनियर ने नगर आयुक्त को बताया कि भवन के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। उत्तरांचल भवन के बाद नगर आयुक्त अर्थला में प्रस्तावित पूर्वांचल भवन की साइट पर गये और वहां की स्थिति का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने मोहन नगर जोन स्थित ट्रांसफर स्टेशन का भी जायजा लिया।

नगर आयुक्त ने ट्रांसफर स्टेशन के माध्यम से होने वाले कचरे निस्तारण की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी ली। ट्रांसफर स्टेशन पर 16 सीयूएम क्षमता के 3 मोबाइल कंपोस्टर स्थापित थे, जो कि क्रियाशील स्थिति में पाए गए। इसके बाद नगर आयुक्त गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित डीजल पंप स्टेशन पर पहुंचे और वहां डिस्पेंसर की स्थिति को लेकर सुपरवाइजर से जानकारी ली।