40 एमएलडी टीएसटीपी प्लांट के कार्यों को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा

-प्लांट का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा, वाबैग टीम ने पेश की रिपोर्ट

गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक में टेरेटिरी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (टीएसटीपी) का काम तेजी और समय पर हो इसके लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यवाही तेज कर दी है। नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम 40 एमएलडी टर्सियरी प्लांट के कार्यों को लेकर गुरूवार को वबैग कंपनी की ओर से प्रगति रिपोर्ट पेश की।
गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्लांट के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, लेखाधिकारी डॉ. गीता कुमारी, डॉ. अनुज कुमार सिंह, सहायक अभियंता आस कुमार आदि अधिकारी एवं वबैग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बंशीधर, कृष्ण मोहन, इंजीनियर तरूण राज आदि उपस्थित रहे। नगर आयुक्त के समक्ष वाबैग टीम ने प्रगति रिपोर्ट का प्रजेंटेशन भी किया। 40 एमएलडी के तृतीय सीवेज उपचार संयंत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत करने को लेकर नगर आयुक्त के समक्ष चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट वाबैग कंपनी की टीम द्वारा दी गई।

इस प्लांट का 20 सितंबर तक कार्य पूर्ण होना है। इसके लिए जलकल विभाग के साथ अन्य टीम को निर्देश दिए गए। जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद ने बताया कि इंदिरापुरम स्थित 56 एमएलडी के प्लांट से निकलने वाले जल को पुन:शोधित करते हुए साहिबाबाद साईट-4 औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों में जल आपूर्ति के इस्तेमाल में लाने की प्रक्रिया का कार्य चल रहा है। यह 40 एमएलडी के टर्सियरी प्लांट द्वारा किया जाना है। नगर आयुक्त ने इसकी प्रगति रिपोर्ट को जाना। उन्होंने इस प्लांट का कार्य पूर्ण करने के लिए तारीख को बढ़ाया गया हैं।

पाइपलाइन बिछाने का कार्य 65 किलोमीटर में से लगभग 45 किलोमीटर का पूर्ण हो चुका हैै। जबकि प्लांट का निर्माण कार्य भी लगभग 60 से 70 प्रतिशत पूरा हो चुका हैं। इसी क्रम में 28 लाख लीटर क्षमता के एलिवेटेड सर्विस रिजर्वॉयर का कार्य भी तेजी से चल रहा है। नगर आयुक्त ने बैठक के दौरान वाबैग टीम को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। उपकरणों के माध्यम से कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए।