नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की पार्किंग ठेकेदारों को चेतावनी, निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली मिलने पर होगी कार्रवाई

-ठेकेदारों को दिए कर्मचारियों को आई कार्ड देने के निर्देश, पार्किंग स्थलों पर लगे निर्धारित शुल्क बोर्ड

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में छोड़े गए पार्किंग ठेका में अब पार्किंग ठेकेदारों द्वारा वाहन स्वामियों से अगर निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों की पहचान के लिए उनका आईकार्ड होना भी अनिवार्य कर दिया गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर में पार्किंग व्यवस्था सुधारने और पार्किंग में निर्धारित मूल्यों से अधिक की वसूली करने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। अब पार्किंग पर ठेकेदारों की मनमानी नहीं चलेगी। निर्धारित मूल्यों से अधिक शुल्क वसूलने वालों पर नगर निगम बिना देरी किए कार्रवाई करेगा। साथ ही उन पर नजर रखने के लिए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पार्किंग संचालन में गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके साथ ही अधिकारियों को मॉनिटरिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए है।

नगर निगम सभागार में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं पार्किंग प्रभारी डॉ. संजीव सिन्हा ने पार्किंग ठेकेदारों के साथ बैठक कर उन्हें पार्किंग स्थलों पर निर्धारित शुल्क के बोर्ड लगाने और निर्धारित पार्किंग शुल्क वसूलने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की शिकायत होने पर ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग ठेकेदारों को प्रशिक्षण देकर अपनी टीम बनाने के लिए कहा गया। जो निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग शुल्क वसूलने और टीम में शामिल कर्मियों को आई कार्ड देने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग ठेकेदारों को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर धनराशि भी जब्त की जा सकती है।

इसलिए निर्धारित पार्किंग एरिया में ही पार्किंग शुल्क वसूलने का कार्य किया जाए। आई कार्ड देने के साथ पार्किंग स्थलों पर लगे हुए बोर्ड पर अंकित शुल्क ही लिया जाए। ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि नियमानुसार पार्किंग शुल्क की वसूली करें। नगर आयुक्त ने पार्किंग प्रभारी समेत संबंधित अधिकारी को लगातार पार्किंग स्थलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। ऐसी पार्किंग जहां पर पार्किंग ठेकेदारों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली और अपने निर्धारित स्थल से अलग पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।