बिहार में नेता का मर्डर, लालू के बेटे पर शक

सनसनीखेज वारदात से चुनावी माहौल गरमाया

पूर्णिया। बिहार में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई। वारदात के बाद सियासत भी गरमा गई है। पीड़ित पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजनीतिक दुर्भावना में हत्या का शक जाहिर किया गया है। राजद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की रविवार को तड़के करीब 3 बजे कुछ नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बेखौफ बदमाशों ने मलिक के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त घर पर मलिक की पत्नी, बच्चे और ड्राइवर मौजूद थे। वारदात के बाद हमलावर मौके से रफूचक्कर हो गए। आनन-फानन में शक्ति मलिक को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद सूबे में चुनावी माहौल गर्मा गया है। मलिक की पत्नी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अनिल साधु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा राजनीतिक द्वेष में हत्या की आशंका जाहिर कर अररिया के राजद नेता कालो पासवान और सुनीता देवी पर भी आरोप मढ़े गए हैं। उधर, वारदात की सूचना मिलने पर एसडीपीओ (सदर) आनंद कुमार पांडेय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिजनों से घटना के संबंध में बात की। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि शक्ति मलिक को काफी समय से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है। फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि शक्ति मलिक ने कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहते समय तब रानीगंज विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते थे। इस सिलसिले में तेजस्वी से मिलने गए थे। तेजस्वी यादव ने उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की। इंकार करने पर जाति सूचक टिप्पणी कर भगा दिया था।