गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी नमो भारत ट्रेन

72 किलोमीटर लंबी कॉरिडोर को सरकार की मंजूरी खर्च होंगे 16,189 करोड़ रुपये

विजय मिश्रा (उदय भूमि)
ग्रेटर नोएडा। मेरठ से नई दिल्ली तक चलने वाले नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद और नोएडा एयरपोर्ट को भी कनेक्ट करेगा। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने के लिए रैपिडएक्स (रैपिड रेल) परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी गई है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्राधिकरण के सहयोग से बनने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र में विकास की रफ्तार को और गति मिलेगी। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक जो नया रूट (कॉरिडोर) बनाया जाएगा जो कि मेरठ दिल्ली रूट (कॉरिडोर) से कनेक्टेड रहेगा। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक का रूट लगभग 72 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट से गाजियाबाद, ग्रेनो वेस्ट, ग्रेटर नोएडा ईस्ट और यमुना प्राधिकरण के सभी सेक्टर जुड़ा रहेगा। गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक बनने वाले रैपिडएक्स कॉरिडोर के निर्माण पर 16,189 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कॉरिडोर के बन जाने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेरठ से डॉयरेक्ट कनेक्ट हो जाएगा।

बीते दिनों नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत की सेमी हाईस्पीड ट्रेन रैपिड रेल से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी से फिजबिलिटी रिपोर्ट बनवाई गई थी। इसमें दो रूट सुझाए गए थे। इसमें एक रूट दिल्ली में न्यू अशोक नगर और दूसरा रूट गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक बताया गया था। कनेक्टिविटी को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्राधिकरणों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी गई। एनसीआरटीसी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पास कर दिया गया। इस रूट से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जुड़ जाएगा। बैठक में दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिये से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल की फिजबिलिटी रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया गया।

प्रदेश सरकार ने इसकी डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी को सौंपी है। गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से शुरू होने वाला कॉरिडोर ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगी। कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में गाजियाबाद और इकोटेक-5 (कासना) के बीच 37.15 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा। दूसरा चरण इकोटेक-6 से नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किलोमीटर लंबा होगा। गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। गाजियाबाद आरआरटीएस, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 4), ग्रेटर नोएडा (सेक्टर 2), नॉलेज पार्क 5,  सूरजपुर, परी चौक,  इकोटेक-5, दनकौर, यीडा नॉर्थ (सेक्टर-18), यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21, 35) और नोएडा एयरपोर्ट स्टेशन के नाम होंगे। रैपिड रेल परियोजना पर 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार 50 प्रतिशत राज्य सरकार व शेष 30 प्रतिशत राशि प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे।

इलेक्ट्रिक बस से भी कनेक्टेड होगा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए रैपिड रेल और मेट्रो रेल को आपस में कनेक्ट भी किया जाएगा। परी चौक पर एक्वा मेट्रो और रैपिड रेल आपस में कनेक्टेड रहेंगे। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू की जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा, गाजियाबाद के सेक्टर तक 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। एनसीआरटीसी बस उपलब्ध कराएगी और बसों के परिचालन पर आने वाला खर्च प्राधिकरण वहन करेगा।