अवैध निर्माण पर गरजा यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर, 236 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा। अवैध निर्माण के खिलाफ यमुना प्राधिकरण ने कार्रवाई तेज कर दी है। अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर चलना शुरू हो गया। इसी क्रम में मंगलवार को यमुना प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टप्पल क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया। 236 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराने का दावा किया गया है। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट से सटी 1.17 लाख वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर से कब्जा हटवाया है।

यमुना प्राधिकरण ने बिना अनुमति के टप्पल में विकसित हो रही कॉलोनियों को ढहाने की बड़ी कार्रवाई मंगलवार को की गई। ओएसडी शैलेन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम दर्जनों जेसीबी, पुलिस व पीएससी बल के साथ टप्पल थाने पहुंची। सूचना दिए जाने पर एसडीएम खैर भी पहुंच गए। टीम टप्पल के गांव लालपुर पहुंची। अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में सभी कॉलोनियां प्राधिकरण की कीमती जमीनों पर कब्जा कर विकसित की जा रही हैं।

टीम ने लालपुर मार्ग पर स्थित आनंद बिहार, मेट्रो सिटी, सिंघवाल आदि विकसित कॉलोनियों पर बने भवनों, चारदीवारी व रास्तों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा अवैध निर्माण पाया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। किसी भी सूरत में अवैध निर्माण का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील भी की गई यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कोई भी जमीन लेने से पहले विभाग से इसकी जांच जरूर करा लें। उसके बाद ही जमीन खरीदें।