डॉक्टर की लापरवाही ने ली युवक की जान, पथरी का ऑपरेशन कराने आए युवक की मौत

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फुटा रोड स्थित स्पर्श अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन के बाद युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों व आसपास के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल में तोडफ़ोड़ की गई। वहीं,डॉक्टर अपनी जान बचाकर अस्पताल के एक कमरे में बंद हो गए। डॉक्टरों के साथ भी हाथापाई की गई है। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पप्पू कालोनी के रहने वाले 26 वर्षीय रोहित को पथरी की बीमारी थी। 15 दिन पहले उसका ऑपरेशन स्पर्श अस्पताल में किया गया था। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। ऑपरेशन के बाद उसके पैरों पर सूजन आ गई। सोमवार दोपहर को रोहित को फिर से स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसका दोबारा ऑपरेशन किया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोप है कि डॉक्टरों ने मौत होने की जानकारी को छुपा कर रखी। शाम 4 बजे उनको बताया गया। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग इकठ्ठा होकर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद लोगों ने यहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। डॉक्टरों के साथ हाथापाई कर दी। शालीमार गार्डन के मुख्य मार्ग पर जाम भी लगा दिया,हालांकि मौके पर पहुंंची पुलिस ने तुरंत ही सड़क से लोगों को हटा दिया। डॉक्टर व अस्पताल का स्टाफ देर रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक अस्पताल के एक कमरे में बंद रहा। पुलिस ने भी सुरक्षा की वजह से उनको बाहर नहीं निकाला। अस्पताल के बाहर कॉलोनी के सैकड़ों लोग जम गए थे। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर उन्हें शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि युवक की ऑपरेशन के बाद मृत्यु हुई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है। इसके आधार पर जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।