जेईई मेन परीक्षा में नेहरू वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने तोड़ा रिकॉर्ड

-40 प्रतिशत छात्रों ने 90 से 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रौशन

गाजियाबाद। शहर के नामचीन शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। जेईई मेन की मुख्य परीक्षा में स्कूल के छात्रों ने आशातीत सफलता प्राप्त की है। छात्र धु्रव गौड़ ने 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा के कुल परिणाम में 40 प्रतिशत छात्रों ने 90 से 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। स्कूल के छात्रों ने जिले का नाम रोशन करते हुए अपने अभिभावकों व स्कूल का भी नाम रोशन कर दिया। जेईई मेन परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त पाकर सफल हुए इन विद्यार्थियों में धु्रव गौड़, जय कौशिक, वेदांश, भव्य गोयल, नैतिक रिशु, प्रांजल बजाज, अवि गुप्ता, अर्थव जयंत, अनन्या मायावाला, अपार गुप्ता, निखिल यादव, पार्थ शर्मा, अरिंदम वर्मा, कीर्ति गुप्ता, अक्श कौशिक, औजस साकेत सक्सेना, तनिष्क बेनीवाल, आदित्य, अविका सिंह, अभिषेक गर्ग, प्रखर राजपूत, आरूष सिंह, आदित्य अग्रवाल, तान्या यादव, तनय सक्सेना, ईशा श्रीवास्तव, सिद्धी शर्मा, धु्रव, तुलिका जैन, अभिजीत रंजन शामिल हैं।

जेईई मेंस की अगली परीक्षा अप्रैल में होगी। इसमें फिर से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। नेहरू वर्ल्ड स्कूल के निदेशक अरूणाभ सिंह एवं एग्जीक्यूटिव हैड़ सुजैन होम्स व शिक्षिकों ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल के निदेशक अरूणाभ सिंह ने कहा कि छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन कर दिया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी शुभकामनाएं देते हैं। ताकि व अपने भविष्य की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर सकें।