यमुना प्राधिकरण में दलालों की नो एंट्री, किसानों और आवंटियों को मिलेगा भरपूर समय

यमुना प्राधिकरण में अब दलालों की एंट्री नहीं होगी। भोले भाले किसाने पर अपना रसूख दिखाने के लिए अक्सर प्राधिकरण के चक्कर काटने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्राधिकरण में एंट्री पास सिस्टम लागू किया गया है। प्राधिकरण में आने वाले किसानों और आवंटियों के लिए 4 घंटा निर्धारित किया गया है। निर्धारित अवधि के बाद प्राधिकरण में विभिन्न अधिकारियों और बाबूओं के कार्यालय के चक्कर काटने वालों को चिन्हित किया जाएगा।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में अब दलालों की एंट्री नहीं होगी। भोले भाले किसाने पर अपना रसूख दिखाने के लिए अक्सर प्राधिकरण के चक्कर काटने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्राधिकरण में एंट्री पास सिस्टम लागू किया गया है। कार्यालय के फर्स्ट हाफ में प्राधिकरण आने वालों पर कोई रोक नहीं रहेगी लेकिन सकेंड हाफ में कार्यालय में प्रवेश के लिए एंट्री पास बनवाना पड़ेगा। प्राधिकरण में आने वाले किसानों और आवंटियों के लिए 4 घंटा निर्धारित किया गया है। निर्धारित अवधि के बाद प्राधिकरण में विभिन्न अधिकारियों और बाबूओं के कार्यालय के चक्कर काटने वालों को चिन्हित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद यमुना प्राधिकरण में दलालों का प्रवेश रोकने के लिए सोमवार को पास सिस्टम लागू करने का फैसला लिया गया। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अब प्राधिकरण कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे से डेढ़ बजे तक ही किसानों व आवंटियों को प्रवेश मिलेगा। इस समय के दौरान किसी को भी पास की जरूरत नहीं पड़ेगा। इस दौरान सभी दफ्तर खुले रहेंगे, तहसीलदार से लेकर ओएसडी तक दफ्तर में किसान व आवंटियों की समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय में मौजूद रहेंगे। डेढ़ बजे के बाद अगर कोई प्राधिकरण कार्यालय आता है तो उसको पास बनवाना होगा। दोपहर बाद प्राधिकरण कार्यालय आने वालों को संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण में दलालों का प्रवेश रोकने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और आम जनता से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से निपटाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों को किसानों व आवंटियों के कार्यों को करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा। प्राधिकरण दफ्तर में बिना काम के आने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है।