अब वेब सीरीज मिर्जापुर पर उभरा विवाद

4 के खिलाफ एफआईआर, जांच शुरू

नई दिल्ली। अब अमेजन प्राइम की लोकप्रिय सीरीज मिर्जापुर पर विवाद गहरा गया है। शिकायत मिलने पर मिर्जापुर पुलिस ने अमेजन प्राइम, रितेश साधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इस वेब सीरीज के जरिए मिर्जापुर की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि वेब सीरीज तांडव पर भी देशभर में विरोध तेज है। तांडव के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। लखनऊ से पुलिस की 4 सदस्यीय टीम इस प्रकरण में पूछताछ के लिए मुंबई भी रवाना हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में गिरफ्तारी संभव है। इसी क्रम में अब वेब सीरीज मिर्जापुर विवादों में घिर गई है। आरोप है कि एक युवक को दूसरे राज्य में इसलिए नौकरी नहीं मिली क्योंकि वह मिर्जापुर से ताल्लुक रखता था। नागरिकों का कहना है कि वेब सीरीज मिर्जापुर धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। इससे समाज में वैमनस्य फैल रहा है। शिकायत मिलने पर देहात कोतवाली में अमेजन प्राइम, रितेश साधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मिर्जापुर वेब सीरीज के विषय में शिकायत की गई थी। आरोप है कि प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित मिर्जापुर वेब सीरीज उनकी धार्मिक, सामाजिक एवं क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। गाली-गलौज और नाजायज संबंधों को भी दिखाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर विवेचना हो रही है। वहीं, वेब सीरीज पर आए दिन विवाद खड़े हो रहे हैं।