अब हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने डराया

31 दिसम्बर तक स्कूल बंद, 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू

शिमला। कोविड-19 (कोरोना वायरस) ने दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण को देखकर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शिक्षण संस्थानों को 31 दिसम्बर तक बंद रखने और 4 जनपदों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज जयराम मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोरोना संक्रमण को देखकर सरकार ने शिक्षण संस्थानों को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगेगा। नाइट कफ्र्यू के दौरान सिर्फ बेहद जरूरी काम से घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। सरकार के नए आदेश के मुताबिक मंडी, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकारी दफ्तरों में 50-50 का फार्मूला के तहत काम-काज होगा। उधर, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जाहिर किया है। जबकि कुछ जिलों में शीतलहर जारी है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने इससे पहले रविवार से बुधवार के मध्य बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया था। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक बुधवार को मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों की दूर-दराज के स्थानों पर भारी बारिश और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखकर येलो वेदर चेतावनी जारी की गई है। येलो अलर्ट सभी चेतावनी स्तर के लिहाज से सबसे कम खतरे का सूचक होता है। यह अगले कुछ दिन मौसम खराब होने की आशंका की तरफ संकेत देता है। लाहौल-स्पीति जिले का केलॉन्ग राज्य का सबसे ठंडा स्थान है। वहां तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।