विरोध : अब ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ

हरकत में आई मथुरा पुलिस, 4 युवक गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में मंदिर में 2 मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढऩे का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब ईदगाह में 4 हिंदू युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला प्रकाश में आ गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एकाएक हरकत में आ गई। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है। उधर, मंदिर में नमाज पढ़ने पर गिरफ्तार फैसल खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धार्मिक आस्था का केंद्र मथुरा शहर 2 दिन से अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में है। नंदगांव में नंदबाबा मंदिर परिसर में 2 मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढऩे से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ब्रज चौरासी कोस यात्रा के दौरान इन युवकों ने यह हरकत की थी। बाद में पुलिस ने फैसल खान और चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच मंगलवार को गोवर्धन क्षेत्र की ईदगाह में 4 युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने का मामला प्रकाश में आ गया। ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आनन-फानन में हरकत में आ गई। पुलिस ने चारों युवकों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। उधर, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा जनपद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। किसी भी समुदाय के नागरिकों को अमन की फिजा को बिगाडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। उधर, पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों ने कहा कि वह सौहार्द को बढ़ावा देने के मकसद से ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने गए थे। वहीं, नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में पकड़े गए फैसल खान को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।