बिजली के करंट से मां व डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के लालकुआं इलाके की शंकर विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह 11 बजे कपड़े सुखाते वक्त सरिया घर के सामने से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। हादसे में मकान की रेलिंग में बिजली का करंट लगने से मां व डेढ़ साल की बच्ची की झुलसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जनपद मऊ के थाना घोसी के गांव अकोहली मुबारकपुर निवासी राम स्वच्छ लालकुआं की शंकर विहार कॉलोनी में रिंकू यादव के मकान में किराए पर रहते हैं। उनकी 32 वर्षीय पत्नी रंजू बुधवार सुबह कपड़े धोकर उन्हें ग्रिल पर सुखा रही थी। रंजू की डेढ़ वर्षीय बेटी भोली भी ग्रिल पकड़कर खेल रही थी। कपड़े सुखाने के दौरान रंजू एक सरिए को उठाकर एक तरफ रखने लगी।

इसी दौरान सरिया मकान के सामने से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन से टकरा गया। जिससे सरिया और ग्रिल में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से रंजू और उसकी डेढ़ साल की बच्ची भोली की मौके पर ही मौत हो गई।चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फानन में दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घर के सामने से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन को प्लास्टिक के पाइप के अंदर से निकाला हुआ था। लेकिन काफी पुराना होने के चलते जगह-जगह से लाइन के ऊपरलगी प्लास्टिक गल चुकी थी। रंजू इससे अनजान थी। सरिया उठाते समय करंट लगने से उसकी व बेटी की मौत हो गई।दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।