किसान आंदोलन : हेमा मालिनी को घेरने की कोशिश

भाजपा सांसद के बयान पर आप को कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक तरफ आम आदमी पार्टी (आप) ने हेमा की आलोचना की है, दूसरी ओर कवि कुमार विश्वास ने भी तंज कस दिया है। किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा था कि इस प्रदर्शन में सम्मिलित तमाम नागरिकों को मालूम भी नहीं है कि उन्हें कृषि कानूनों के किन प्रावधानों से आपत्ति है। वह यह भी नहीं जानते हैं कि आखिर किसान बिल पर उनकी समस्या क्या है ? इससे मालूम पड़ता है कि वह आंदोलन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें इसके लिए कहा गया है। भाजपा सांसद के इस बयान पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि हेमा मालिनी किसान और किसानी के विषय में कितना जानती हैं, यह समूचा देश जानता है। कमाल यह है कि वह समझ रही हैं कि इन कानूनों से किसानों को क्या फायदा होगा ? उधर, कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर तंज कसा है। उनकी अपील है कि उन्हें हम मदद करें। चाकू की पसलियों से गुज़ारिश तो देखिए! इससे पहले भी विश्वास किसान आंदोलन पर मुखरता से अपनी बात रखते रहे हैं। इसके पहले अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा किसान आंदोलन पर ट्वीट करने और फिर उसे डिलीट किए जाने पर भी ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लिया था। इसके जबाव में धर्मेंद्र ने कहा था कि आप जैसे नागरिकों की वजह से मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया था। बता दें कि हेमा मालिनी और उनके सौतेले बेटे सनी देओल भाजपा से सांसद हैं। सनी देओल ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि कुछ व्यक्ति इस मूवमेंट का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह मसला किसानों और सरकार के बीच का है। दोनों को इस पर आपसी बातचीत से मामला निपटाना चाहिए।