ओपन जिम में सुस्ती दूर करेंगे वैशाली के लोग, दिमाग और शरीर दोनों होगा स्वस्थ

-पार्षद के प्रयासों से वैशाली दीनदयाल उपाध्याय पार्क में शुरू हुआ ओपन जिम

गाजियाबाद। वैशाली दीनदयाल उपाध्याय पार्क बिजली घर के सामने सोमवार को सेक्टर-1 वैशाली का पहला ओपन जिम का क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल के प्रयासों से शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ समाज सेवी केएल शर्मा एवं शशि शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। चुनाव के समय लोगों से पार्षद द्वारा वादा किया गया था कि सेक्टर 1 में ओपन जिम लगाया जाएगा। क्षेत्र के निवासियों द्वारा पार्षद का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने बताया पार्कों में जहां ओपन जिम की आवश्यकता होगी वहां भी ओपन जिम लगाया जाएगा। क्षेत्र के निवासी स्वस्थ रहें, इसी के तहत यह कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है।

पार्षद ने महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक  का भी आभार प्रकट किया। असल में कसरत करने से न सिर्फ तनाव दूर होता है बल्कि दिमाग से नकारात्मक शक्तियां दूर होकर सकारात्मक विचार आने लगते हैं। इसके अलावा मन खुश रहता है और हिम्मत भी बढ़ती है। शरीर को भरपूर ऑक्सीजन प्राप्त होता है। साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस मौके पर शिव शंकर उपाध्याय, मंडल मंत्री शुभम सिंह, आत्म प्रकाश त्रिपाठी, एपी पाठक, पवन गुप्ता, एमपी गिरी, एस एल मिश्रा, जय शर्मा, राकेश कुमार, योगेश शर्मा, अशोक गुप्ता, एसके उपाध्याय, प्रहलाद सिंह, योगेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, केएस राणा, बिजी सिंह, श्रीनाथ नौटियाल, एनडी कुंडलिया, कृष्ण अवतार पाराशर, रामजी शर्मा, सुरेश राज सिंह, विमल भट्ट, किरण राणा, गीता गुप्ता, मनीष पाल, तिरपता ढींगरा, कनिका गीता, पुष्पा, रेनू नेगी, नीलम रावत, राकेश कुमार, एसके उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र शर्मा, मोहन कंडवाल, अरविंद, राजीव लोचन, प्रमोद वर्मा, सीमा सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।